Hindi Newsबिहार न्यूज़Goods train derailed in Bihar many trains including Vande Bharat Express stopped

बिहार में पटरी से उतरी मालगाड़ी, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के पहिए थमे

बिहार के जमुई में गुरवार को मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-पटना समेत कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जमुईThu, 12 Dec 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के जमुई जिले में गुरुवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा झाझा रेलवे स्टेशन के अप यार्ड के समीप दोहर में करीब पौने 4 बजे हावड़ा-पटना रेलखंड पर हुआ। इससे मुख्य लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। देवघर से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के पहिए थम गए। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार शाम में खबर लिखे जाने तक इस ट्रैक पर परिचालन शुरू नहीं हो पाया।

जानकारी के अनुसार बेपटरी हुए मालगाड़ी के वैगन को उठाने एवं रेल परिचालन को तुरंत बहाल करने के लिए पीडब्लूआई समेत विभिन्न विभागों के कर्मी, अधिकारी के अलावा दुर्घटना राहत यान (एआरटी) मौके पर तैनात रही। हालांकि, पटना-हावड़ा रेलखंड पर डाउन लाइन पर आवागमन चल रहा है। हादसे की वजह से अपलाइन की देवघर-वाराणसी वंदे भारत करीब सवा 4 बजे से नरगंजो स्टेशन पर ही फंसी रही। इसके अलावा अप की करीब आधा दर्जन से अधिक अन्य ट्रेनें भी आसनसोल-झाझा के बीच विभिन्न स्टेशनों पर अटकी होने की जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वालीं ट्रेनों में भारी भीड़, पैर रखने की जगह नहीं

स्थानीय रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब आसनसोल की ओर से 44 वैगन वाली एक मालगाड़ी झाझा में मेनलाइन ट्रैक से अप रिसीविंग 2 में आ रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान गुड्स ट्रेन के 17 वैगन निकल चुके थे 18वें वैगन के चार पहिए पटरी से उतर गए। उक्त घटना झाझा के अप यार्ड के हावड़ा छोर की ओर के अप रेल किमी संख्या 365/11-13 की है। मौके पर रेलवे के पदाधिकारी और कर्मचारी ट्रैक को बहाल करने में जुटे रहे।

इन प्रमुख ट्रेनों के पहिए थमे-

22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस नरगंजो में खड़ी रही

18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस घोरपारन में अटकी

22643 एर्नाकुलम-पटना सिमुलतला में अटकी

अगला लेखऐप पर पढ़ें