Hindi Newsबिहार न्यूज़good news six lane road from buxar to bhagalpur delhi travelling will be easy

खुशखबरी! बक्सर से भागलपुर तक छह लेन सड़क, दिल्ली जाना होगा आसान

नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच बैठक हुई। बैठक में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे के डीपीआर निर्माण और दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक छह लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण एवं कई पथों के चार लेन चौड़ीकरण की स्वीकृति पर भी चर्चा हुई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 8 May 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बक्सर से भागलपुर तक छह लेन सड़क, दिल्ली जाना होगा आसान

बक्सर से भागलपुर तक बनने वाली सड़क अब चार लेन के बदले छह लेन बनेगी। जल्द ही इसकी डीपीआर बनाई जाएगी। इसके बनने से भागलपुर से बक्सर होते हुए दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा। बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच हुई पहली औपचारिक मुलाकात में इस पर सहमति बनी। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बिहार की सभी लंबित एनएच परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन का भरोसा दिया है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना की शीघ्र ही मंजूरी मिलेगी। इस बार बिहार को वार्षिक कार्ययोजना के तहत 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं मिलेंगी। दीदारगंज सरिस्ताबाद के बीच छह लेन बनने वाली सड़क का टेंडर जल्द ही होगा। मंत्री ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं के संबंध में केन्द्रीय मंत्री को जानकारी दी गई। राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथों के सम्यक एवं समुचित विकास कराये जाने का अनुरोध किया। बैठक सकारात्मक रही और उन्होंने शीघ्र ही सभी बिंदुओं पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की स्वीकृति पर विमर्श हुआ।

ये भी पढ़ें:एकजुट रहें, जनता के पास जाएं; CM नीतीश ने NDA के नेताओं को सौंपा टास्क
ये भी पढ़ें:केंद्रीय परियोजनाएं टाइम से होंगी पूरी, बिहार में नोडल अफसर को बड़ी जिम्मेदारी

साथ ही पीएम पैकेज, 2015 के शेष बची योजनाओं की स्वीकृति, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे के डीपीआर निर्माण और दीदारगंज से सरिस्ताबाद तक छह लेन एलिवेटेड सड़क निर्माण एवं कई पथों के चार लेन चौड़ीकरण की स्वीकृति पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने उपरोक्त सभी कार्यों पर शीघ्र अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की स्वीकृति जल्द ही मिल जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने पीएम पैकेज 2015 के तहत एनएच 322 एवं एनएच 333ए के साथ-साथ एनएच 1335 (भागलपुर-बलझोर), पटना रिंग रोड के पूर्वी आग का 4/6 लेनिंग सड़क के निर्माण के लिए शीघ्र निविदा का आश्वासन दिया गया।

सड़कों के 4/6 लेन निर्माण के लिए शीघ्र निविदा जारी करने के लिए एनएचएआई को निर्देशित किया गया। केंद्रीय मंत्री से बैठक के पहले सड़क मंत्रालय के सचिव के साथ भी मंत्री ने बैठक की। इसमें पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक एलपी पाढ़ी, मुख्य अभियंता अजमेर सिंह, पथ निर्माण के मुख्य अभियंता उमाकांत रजक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:मैंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, देश के लिए जान.., तस्वीर शेयर कर बोले तेज प्रताप
अगला लेखऐप पर पढ़ें