Hindi Newsबिहार न्यूज़girl student looted in patna at gpo golambar in auto

पिस्टल सटा लूटा फिर ऑटो से फेंक दिया; पटना में GPO गोलंबर के पास छात्रा से दिनदहाड़े हुआ कांड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह लड़की ऑटो में कही जाने के लिए सवार हुई थी तब उस वक्त उस ऑटो में पहले से ही कुछ लुटेरे बैठे हुए थे। रास्ते में पिस्टल सटा कर अपराधियों ने पहले लूटपाट की और फिर लड़की को चलती ऑटो से धक्का देकर बाहर फेंक दिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पटना में बेखौफ अपारधियों ने दिनदहाड़े एक छात्रा से लूटपाट की और फिर उसे धक्का देकर ऑटो से बाहर फेंक दिया। इस वारदात ने पटना में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना जीपीओ गोलंबर के पास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह लड़की ऑटो में कही जाने के लिए सवार हुई थी तब उस वक्त उस ऑटो में पहले से ही कुछ लुटेरे बैठे हुए थे। रास्ते में पिस्टल सटा कर अपराधियों ने पहले लूटपाट की और फिर लड़की को चलती ऑटो से धक्का देकर बाहर गिरा दिया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो लिफ्टर गैंग ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि राजधानी पटना में ऑटो गैंग काफी सक्रिय है। इस गैंग पर रोकथाम के लिए ऑटो पर कोड भी लगाए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य पुलिस को चकमा देकर कई वारदातों को अंजाम दे जाते हैं।

दिन के उजाले में अपराधियों ने ऑटो सवार छात्रा से गले में पहनी हुई चेन, हीरे की अंगूठी और ब्रेसलेट लूटी है। बताया जा रहा है कि लूटे गए सामान की कीमत करीब ढाई लाख रुपया है। लूटपाट के बाद लड़की ने कोतवाली थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी है और सीसीटीवी को भी खंगाले का काम कर रही है। यहां आपको बता दें कि पटना का जीपीओ गोलंबर का इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। इस इलाके में अक्सर पुलिस की मौजूदगी रहती है लेकिन बावजूद इसके अपराधियों ने इस बड़े कांड को अंजाम दिया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें