Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl friend annoyed with boy friend committed suicide in Vashali Bihar

बॉयफ्रेंड से खफा प्रेमिका का खौफनाक फैसला, दुपट्टे का फंदा डाल किया सुसाइड; फोन पर हुआ था झगड़ा

अपने प्रेमी से मामूली से विवाद में उसने गले में दुपट्टे का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर लिया। यह बात पुरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। इलाके में की तरह की बातें की जा रही हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीFri, 16 Aug 2024 08:39 AM
share Share

खबर बिहार के वैशाली से है जहां एक प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड से नाराज होकर ऐसा फैसला कर लिया कि पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अपने प्रेमी से मामूली से विवाद में उसने गले में दुपट्टे का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर लिया। यह बात पुरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। इलाके में की तरह की बातें की जा रही हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रेमी युवक की तलाश की जा रही है।

घटना घटना वैशाली ज़िले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिवंशपुर गांव की है। मृतका की पहचान 18 वर्षीया प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी है। वह हरिवंशपुर निवासी झुरखून बैठा की बेटी थी। पिता झुरखून बैठा ने बताया कि उसकी बेटी घर में रहती थी। वह बहुत मीठे स्वभाव की लड़की थी। गांव के ही एक लड़के से बात करती थी। उसके साथ कुछ विवाद हुआ जिसके बाद अपने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर खुद को खत्म कर लिया।

ये भी पढ़े:बिहार में युवक युवक की पीट-पीटकर हत्या; आंख फोड़ी-हाथ तोड़ दिया, बाइक भी जलाया

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को लड़की अपने घर में थी। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन अचानक फांसी लगाकर मौत हो जाने की जानकार मिली। इधर पिता ने बताया कि खाना बनाकर उसने खुद भी खाया और पिता को भी खाना खिलाया। फिर उसके बाद क्यों और कब फांसी लगा लिया इसका पता भी नहीं चला।

ये भी पढ़े:बीवी बीमार थी तो साली को घर ला रहा था जीजा, दोनों की मौत से कोहराम

वहीं आस पास के लोगों का कहना है कि घटना से पहले उसने किसी के साथ मोबाइल पर बात की थी। बात करते हुए वह काफी गुस्से में आ गयी थी। गांव वालों से ही पुलिस को जानकाली मिली तो गांव में पहुंची। भगवानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें