Hindi Newsबिहार न्यूज़girl found dead parients alleged rape and murder block ara sasaram main road

शादी के लिए दबाव बना रहा था लड़का, इनकार करने पर घर में घुस लड़की को छत से फेंका; मौत के बाद परिजनों का हंगामा

पुलिस की मात्र इस कार्रवाई से नाखुश होकर मृतका के परिजनों ने शव को संझौली थाना मोड़ के पास आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सड़क जाम हटाने के लिए मृतक के परिजनों को समझाया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सासारामTue, 12 Nov 2024 11:22 AM
share Share

बिहार को रोहतास जिले में संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में सोमवार की रात एक युवती को छत से नीचे फेंक कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतका दुर्गा कुमारी अमेठी निवासी स्व. शिवजी राम की पुत्री है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। लेकिन पुलिस की मात्र इस कार्रवाई से नाखुश होकर मृतका के परिजनों ने शव को संझौली थाना मोड़ के पास आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सड़क जाम हटाने के लिए मृतक के परिजनों को समझाया। लेकिन परिजन संतुष्ट नही हो रहे थे। 

उनका कहना था कि घटनास्थल पर एसपी व डीएसपी स्वयं आकर मामले का तहकीकात करें। सड़क जाम करीब दो घंटे रहा। इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर एसडीपीओ कुमार संजय व सर्किल इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने घटना स्थल पर मृतक के परिजनों से आवेदन लेकर शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। सड़क जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आवागमन सुचारू ढंग से चालू हुआ।

दो महिला सहित पांच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतिक दुर्गा कुमारी की मां कौशल्या कुंवर द्वारा दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपित राकेश कुमार बहुत पहले से  लड़की के साथ छेड़खानी व शादी करने के लिए दबाब बनाता था। इसी बीच जब लड़की की शादी उसके परिजनों ने कही दूसरे जगह ठीक कर दी और शादी का दिन तय हो गया तो उसने अपने परिजनों के साथ सोमवार की रात लड़की  के घर में घुस कर उसे छत से नीचे धकेल दिया। 

जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। इलाज कराने के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते मे उसकी मौत हो गई। दर्ज एफआईआर में लड़की की मां द्वारा अपने ही गांव के रामेश्वर पासवान, राकेश पासवान, शारदा देवी, कश्मीरा देवी व रामेश्वर पासवान का दमाद और कश्मीरा देवी के पति सहित कुल पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें