Hindi Newsबिहार न्यूज़Giriraj Singh in Purnia on Hindu Swabhiman Yatra meeting in Zila school reach Araria late evening

हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर पूर्णिया में गिरिराज सिंह, जिला स्कूल में सभा; देर शाम पहुंचेंगे अररिया

पूर्णिया में पॉलिटेक्निक कॉलेज समीप शिव मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में दोपहर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद यात्रा करते हुए अररिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 20 Oct 2024 12:17 PM
share Share

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को पूर्णिया में हैं। कटिहार की यात्रा पूरी करके वे शनिवार को पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया-कटिहार की सीमा दीवानगंज और रौतारा के बीच एनएच 131 ए पर बने टोल प्लाजा के निकट केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा का अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण,धर्म जागरण, जिला जनसंख्या समाधान, विश्व हिन्दू युवा वाहिनी सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला और ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। पूर्णिया में पॉलिटेक्निक कॉलेज समीप शिव मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में दोपहर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद यात्रा करते हुए अररिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

अररिया में भी हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर काफी तैयारी की गयी है। हिंदू स्वाभिमान यात्रा रविवार की शाम अररिया पहुंचेगी और सोमवार दोपहर तक अररिया शहर के अलग अलग जगहों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगी। 21 अक्टूबर को दोपहर तक अररिया जिला में रहने के बाद किशनगंज जिला के लिए प्रस्थान करेगी। यह जानकारी हिन्दू स्वभिमान यात्रा समिति के यात्रा समन्वयक प्रवीण कुमार ने दी।

ये भी पढ़ें:JDU के खालिद अनवर पर भड़के गिरिराज सिंह, क्या-क्या नहीं बोले BJP नेता

अररिया में यात्रा कार्यक्रम विवरण

20 अक्टूबर शाम में अररिया पोलटेक्निक कॉलेज के समीप महावीर चौक पर आगमन होगा जहां गिरिराज सिंह का स्वागत किया जाएगा। वहां से अररिया आरएस के लिए प्रस्थान होगा।अररिया बस स्टैंड, होते हुए छह बजे अररिया आरएस में स्वागत, मंदिर में दीप प्रज्वलन के बाद अररिया सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। 21 अक्टूबर सुबह 9 बजे से सवा दस बजे तक काली मंदिर में हवन, पूजन के बाद साढ़े दस बजे सभा स्थल के लिए प्रस्थान होगा। पैदल यात्रा करते हुए आश्रम रोड महादेव चौक व बसस्टैंड होते हुए वंदना होटल परिसर में प्रवेश होगा। दिन के 11 से 12 बजे तक वंदना होटल परिसर में सभा होगी केंद्रीय मंत्री गिरिराज का स्वागत व संबोधन का कार्यक्रम है। सवा 12 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। नगर भ्रमण में बस स्टैंड, एडीबी चौक, होते हुए चांदनी चौक, काली मंदिर चौक, गोढ़ी चौक भाया जीरो माइल होते हुए जहानपुर के लिए प्रस्थान किया जाएगा। डेढ़ बजे जहानपुर अररिया सीमा पर स्वागत के साथ शोभायात्रा समापन बहादुरगंज के लिए प्रस्थान होगा।

ये भी पढ़ें:अब तो लड़कों के साथ भी लव जिहाद हो रहा, थूक जिहाद भी देख लिया; बोले गिरिराज सिंह

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के अररिया आगमन की तैयारी पूरी

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के अररिया आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। यात्रा के अररिया आगमन और उसके स्वागत को लेकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा समिति के सदस्य उत्साहित और उत्सुक है। यह बातें यात्रा के अररिया जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ने दी। बताया कि यात्रा की भव्य बनाने के लिए पूरे नगर भगवा झंडे, जगह-जगह तोरणद्वार तथा बड़े पैमाने पर होडिंग व बैनर लगाए गए हैं। जबकि बड़े पैमाने पर पर्चा, पोस्टर, स्टिगर के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों से यात्रा में सहभागी होने का निवेदन किया गया है। कहा कि यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले हवन पूजन पैदल यात्रा सभा तथा शोभायात्रा में हज़ारों लोग भाग लेंगे।

जातियों में बंटे हिंदुओं को एक करने की कोशिश

इससे पहले कटिहार में संजीव और प्रिया की हत्या का जिक्र भाषण के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि जब कोई हिंदू उठता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है। इसका उदाहरण संजीव मिश्रा की हत्या से जोड़कर दिखाया। उन्होंने कटिहार में हुए प्रिया सिपाही की हत्या का भी जिक्र किया। आचार्य दीपांकर ने कहा कि जातियों में बंटे हिंदुओं को एक करने के लिए यह यात्रा शुरू की गयी है। हिंदू स्वाभियान यात्रा की शुरूआत यज्ञशाला में पूजा-हवन से हुई। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सभी सदस्यों के साथ राजेंद्र आश्रम पहुंचे। राजेंद्र आश्रम पहुंचने के बाद सबों ने शोभा यात्रा राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर टोल प्लाजा होते पूर्णिया गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें