Hindi Newsबिहार न्यूज़giriraj singh hindu swabhiman yatra and high alert on patna airport

Bihar Top News: दिवाली-छठ की छुट्टियों पर विवाद, बेगूसराय में कोचिंग संचालक की निर्मम हत्या

Bihar Top News 22nd October 2024: बिहार उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में उतर गई है। AIMIM ने बेलागंज से मोहम्मद जामिन अली और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का मंगलवार को किशनगंज में समापन हो गया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 Oct 2024 08:11 AM
share Share

Bihar Top News 22nd October 2024: बिहार उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में उतर गई है। AIMIM ने बेलागंज से मोहम्मद जामिन अली और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का मंगलवार को किशनगंज के रुईधासा मैदान में समापन हो गया। इस मौके पर गिरिराज सिंह ने जब तक हिन्दुओं को संगठित न कर लूं, तब तक यह यात्रा अनवरत चलती रहेगी। बिहार में एक बार फिर छुट्टियों को लेकर विवाद हो गया है। दिवाली और छठ से पहले स्कूलों में जो छुट्टियों की घोषणा हुई है, उनमें कटौती की गई है। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान खरना और नहाय-खाय की छुट्टी नहीं दी गई। बेगूसराय जिले में एक कोचिंग संचालक की निर्मम हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसकी बॉडी के टुकड़े-टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पटना एय़रपोर्ट पर 30 दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल विमानों में लागातार बम होने की मिल रही गलत सूचनाओं पर काबू करने और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

बेगूसराय में कोचिंग संचालक की बेरहमी से हत्या; सिर, पैर और धड़ काटकर अलग-अलग जगह फेंके

बेगूसराय जिले में एक कोचिंग संचालक की निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात चकिया थाना इलाके की है। मृतक की पहचान कसहा गांव निवासी 25 वर्षीय बिट्टू कुमार यादव के रूप में हुई है। बीते शनिवार से वह लापता था। बदमाशों ने उसकी बॉडी के टुकड़े-टुकड़े करके अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। सोमवार शाम को चकिया थर्मल हॉल्ट के पास पानी से भरे गड्ढे से बोरे में क्षत-विक्षत हालत में उसका धड़ बरामद हुआ। इसके बाद मंगलवार सुबह कटा हुआ सिर और पैर रूपनगर ढाला इमली गाछी के पास मिले। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार में दिवाली-छठ की छुट्टियों पर विवाद, बीजेपी बोली- कैलेंडर महागठबंधन सरकार ने बनाया था

बिहार में एक बार फिर छुट्टियों को लेकर विवाद हो गया है। स्कूलों में दिवाली और छठ के अवकाश को लेकर सिसासी हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, दिवाली और छठ से पहले स्कूलों में जो छुट्टियों की घोषणा हुई है, उनमें कटौती की गई है। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान खरना और नहाय-खाय की छुट्टी नहीं दी गई है। इससे शिक्षकों में रोष बढ़ गया है। वहीं विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

बिहार उपचुनाव में ओवैसी बिगाड़ेंगे खेल? गया के बेलागंज और इमामगंज में AIMIM ने कैंडिडेट उतारे

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी मैदान में उतर गई है। AIMIM ने गया जिले की बेलागंज और इमामगंज में कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बेलागंज से मोहम्मद जामिन अली को टिकट दिया है, जबकि इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। AIMIM भोजपुर जिले की तरारी और कैमूर जिले की रामगढ़ में भी अपने उम्मीदवार का ऐलान जल्द कर सकती है।

आगे और यात्रा करेंगे गिरिराज सिंह, बोले- ये तो पहला चरण था, घर में अस्त्र-शस्त्र रखें हिन्दू

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का मंगलवार को किशनगंज के रुईधासा मैदान में समापन हो गया। इस मौके पर गिरिराज सिंह ने हिन्दुओं को एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि हमारी स्वाभिमान यात्रा के प्रथम चरण का अंत हो रहा है। ये यात्रा अभी खत्म होने वाली नहीं है। जब तक हिन्दुओं को संगठित न कर लूं, तब तक यह यात्रा अनवरत चलती रहेगी।

लैंड फॉर जॉब: अमित कात्याल की 56 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी की बड़ी कार्रवाई

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए लालू यादव के करीबी और उनके सीए अमित कत्याल की संपत्ति जब्त कर ली है। 56 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। इसमें कई संपत्ति गुड़गांव और दिल्ली में है। इससे पहले अमित कात्याल के भाई राजेश कात्याल की हरियाणा से गिरफ्तारी हुई थी।

नीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिर संपत्ति का मामला

नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी शुरू हो गई है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना में दो और नालंदा में दो ठिकानों पर रेड मारी है। संजीव मुखिया नालंदा के नूरसराय में मौजूद कृषि कालेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है।

बिहार में कई नेताओं की बढ़ी सुरक्षा, नंदकिशोर यादव और सांसद प्रदीप सिंह को Y प्लस सिक्योरिटी

बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू को भी Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बिहार के अररिया जिले से सांसद प्रदीप सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह को भी Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से सोमवार यानी 21 अक्टूबर को इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर एक खत पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष)शाखा को पत्र लिखा गया है।

पढ़ें: पटना में ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर, बिहार के पर्यटन को यूं मिलेगी नई दिशा; CM नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना में दो दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मेले का उद्घाटन किया है। उद्घाटन के मौके पर केन्द्रीय पर्यटन सह संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा भी मौजूद थे। राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस मेले में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इससे बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा। साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर मंथन होगा।

पढ़ें: आने वाला है तूफान, बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज; बारिश और हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी है। सुबह और रात के वक्त कई जिलों में लोगों को हल्की सी ठंड का अनुभव हो रहा है तो दिन में आसमान साफ रह रहा है और धूप भी खिल रही है। मौसम की इस आंखमिचौली की वजह से लोग सर्द-गरम की चपेट में आकर बीमार भी पड़ रहे हैं। चिकित्सकों ने लोगों को ऐसे मौसम में वायरल बुखार से सतर्क रहने के लिए कहा है। आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूं तो राज्य के अधिकाश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया तथा भागलपुर औऱ बांका में हल्की बारिश हो सकती है।

पढ़ें: धर्म की रक्षा के लिए हिंसा भी की जाएगी, हिंदू स्वाभिमान यात्रा में गिरिराज सिंह

बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा की काफी चर्चा है। केंद्रीय मंत्री अपनी इस यात्रा के तहत किशनगंज जिले में है। इससे पहले अररिया जिल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि सीमांचल के जिलों अररिया, पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार में भी एनआरसी लागू करना होगा। ऐसा हम नहीं कह रहे यह हिन्दुओं की मांग है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और कश्मीर से हिन्दू भाग रहे हैं। अगर यहां भी ऐसी स्थिति बनी तो भाग कर कहां जाओगे।

पढ़ें: दिन और रात के तापमान में 12 डिग्री का अंतर, बिहार में यहां मौसम ने बिगाड़ी सेहत

कैमूर में सोमवार को दिन और रात के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया। चार बजे भोर के अधिकतम और दिन के न्यूनतम तापमान में कोई अंतर नहीं था। 21 अक्टूबर को दिन में अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस था। जबकि चार बजे भोर में अधिकतम तापमान 20 रहा। जबकि 20 अक्टूबर की रात 9 बजे 27, 10 व 11 बजे 24, 12 से एक बजे 23, दो बजे भोर में 22 तथा तीन बजे भोर में 21 डिग्री सेल्सियस तापमान था। जबकि 21 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक 32 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री तापमान रहा।

पढ़ें: ग्राम कचहरियों के मुकदमे जल्द निपटाएं, सरकार का आदेश;14 हजार से ज्यादा केस लंबित

बिहार की ग्राम कचहरियों में 14 हजार से अधिक मुकदमे लंबित हैं। इसमें दीवानी और फौजदारी दोनों तरह के मामले हैं। ये मुकदमे वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के हैं। इसमें 8364 दीवानी मुकदमे हैं। फौजदारी के 6413 मुकदमे लंबित हैं। सबसे अधिक भागलपुर में 1654 मुकदमे लंबित हैं। पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों को कचहरियों में लंबित इन मुकदमों का शत प्रतिशत निबटारा करने को कहा है। मुकदमा शून्य करने के लिए विशेष बैठक बुलाने के लिए कहा है।

पढ़ें: बिहार में बिजली चोरी रोकने के लिए नया प्लान, उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत

बिहार में बिजली खपत के तौर-तरीकों का अध्ययन होगा। बिजली कंपनी इसकी तैयारी में जुट गई है। अध्ययन का मूल मकसद राज्य की बिजली खपत की बुनियादी जानकारी हासिल करना है। साथ ही बिजली चोरों पर नकेल कसना भी है। इस काम में केन्द्र सरकार की भी मदद ली जाएगी।अधिकारियों के अनुसार हाल ही में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। बैठक में यह तय हुआ कि बिहार में बिजली खपत के तरीकों का अध्ययन किया जाए। चूंकि बिहार में 50 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं। इसलिए अध्ययन के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ही चुना गया है।

पढ़ें: मॉडर्न स्कूल से लेकर कैंब्रिज तक, पटना के 7 निजी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

पटना जिले के सात निजी विद्यालयों को अपने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की जानकारी नहीं देना भारी पड़ गया है। अब इन विद्यालयों पर मान्यता रद्द किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। इन विद्यालयों को स्कूलों में नामांकित बच्चों की जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करनी थी।जानकारी में प्रत्येक स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या, कुल बच्चे जिनके पास आधार कार्ड है, जिनके कार्ड सत्यापित होने वाले बच्चों की संख्या, बच्चे जिनके पास आधार कार्ड उनकी संख्या की वर्गवार जानकारी स्कूलों को देनी थी। जो कि इन स्कूलों ने डीईओ के द्वारा मोहलत दिए जाने के बावजूद भी नहीं दिया। अब इन स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत दी गई मान्यता को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें: सिर्फ FIR दर्ज होने पर उसका आर्म्स लाइसेंस नहीं होगा रद्द- पटना हाईकोर्ट

महज किसी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से उसके आर्म्स लाइसेंस को रद्द नहीं किया जा सकता। पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की एकलपीठ ने सुनील कुमार सिन्हा की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद सुपौल के जिला आर्म्स मजिस्ट्रेट के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने के आदेश को निरस्त कर दिया। आवेदक ने हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर चुनौती दी थी। अर्जी में कहा गया था कि आर्म्स लाइसेंस को महज एफआईआर दर्ज होने पर रद्द कर दिया गया। कोर्ट ने डीएम की ओर से दी गई दलील को खारिज करते हुए कहा कि केवल एफआईआर दर्ज होना आपराधिक मामले का लंबित होना नहीं माना जा सकता।

पढ़ें: फर्नीचर के नाम पर IG अमित लोढ़ा के रिश्तेदार से कैसे हुई ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज

बिहार पुलिस मुख्यालय के एससीआरबी (राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आईजी अमित लोढ़ा के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी कर ली गई है। फेसबुक पर आईपीएस अधिकारी का फर्जी एकाउंट बनाकर राजस्थान में रहने वाले उनके रिश्तेदार सुशील भंडारी से 42 हजार रुपये की ठगी यूपीआई के जरिए कर ली गई है। मामले में आईजी ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से लिखित शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया है। जालसाजों ने इनके नाम पर सोशल मीडिया फेसबुक पर 9 और इंटाग्राम पर 4 फर्जी एकाउंट बनाया।

पढ़ें: ड्रोन उड़ाने पर बैन और सादे लिबास में जवानों की तैनाती, पटना एय़रपोर्ट पर 30 दिनों का हाई अलर्ट

लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच पटना सहित देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पटना एयरपोर्ट पर 30 दिनों का हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा से संबंधित बैठक में कई दिशा-निर्देशों पर अमल करने को लेकर चर्चा हुई। विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई। वहीं, केंद्र सरकार ने विमान कंपनियों को मिल रही बम की झूठी कॉल के मामलों में सख्ती से निपटने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा पुख्ता करने के लिए बम थ्रेट एसेसमेंट कमेटी को सक्रिय कर दिया है।

पढ़ें: बिहार में क्यों घट गई वाहनों की बिक्री, 43 फीसदी की गिरावट; क्या है एक्सपर्ट की राय

बिहार में वाहनों की बिक्री का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के सात माह में बिक्री का ग्राफ 43 फीसदी गिरा है। अक्टूबर में भी अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। इस माह भी सड़क पर आने वाले नए वाहनों की संख्या कम ही है। हालांकि, त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा तब है जबकि इस वर्ष मार्च से अप्रैल में बिक्री का ग्राफ बढ़ा था। मार्च 2024 में सूबे में 1.25 लाख वाहन बिके थे, जबकि अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1.44 लाख पहुंच गयी। सितंबर में वाहनों की बिक्री घटकर 83 हजार पर पहुंच गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें