Hindi NewsBihar NewsGaya NewsYouth Loses 40 000 Rupees to ATM Fraud in Guraru Another Woman Reports 25 000 Rupees Theft

गुरारू में एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए 40 हजार रुपये

गुरारू, एक संवाददाता। गुरारू में एसबीआई के एटीएम से बुधवार को रुपये निकालने गया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 18 Sep 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

गुरारू में एसबीआई के एटीएम से बुधवार को रुपये निकालने गया एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। राणापुर गांव के सचिन कुमार ने बताया कि एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गया था। एटीएम में कार्ड फंस गया। पीछे खड़ा युवक ने मदद करने के नाम पर कार्ड बदल दिया। दूसरी बार रुपये निकालने के लिए एटीएम में कार्ड डाला तो पता चला कि एटीएम कार्ड इसका नहीं है। किसी पूनम देवी के नाम का है। तब तक कार्ड बदलने वाला युवक वहां से फरार हो गया था। थोड़ी ही देर में इसके मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकासी करने का मौसेज आया। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। दूसरी ओर बाजार के बैंक ऑफ बरौदा से 25 हजार रुपये की निकासी कर रौना गांव की महिला जोयदा खातूम घर जा रही थी। बाजार में समान लेने के लिए रुकी तो पता चला की उसके झोले से 25 हजार रुपये गायब हैं। इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें