Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाWomen Observe Nirjala Teej Fast for Long Life of Husbands

सुहागिनों ने की सुहाग की लंबी आयु व समृद्धि की कामना

सुहागिनों ने की सुहाग की लंबी आयु व समृद्धि की कामना सुहागिनों ने की सुहाग की लंबी आयु व समृद्धि की कामना

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 6 Sep 2024 07:18 PM
share Share

पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को निर्जला तीज व्रत किया। उपवास रह कर महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की। सुहाग के दीर्घायु होने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की। तृतीया तिथि को लेकर इस बार कहीं-कहीं महिलाएं दोपहर बाद तो अधिकतर स्थानों पर शाम में तीज पूजन किया। अधिकतर महिलाओं ने प्रदोष काल यानी शाम छह बजे के बाद व्रत की पूजा की। शिव-पार्वती की आराधना के बाद व्रतियों ने तीज व्रत की कथा सुनी। शनिवार की सुबह दान-पुण्य व पारण के साथ व्रत का समापन होगा।

पूजन के बाद सुनीं व्रत की कथा

तीज पूजा के लिए निर्जला उपवास पर रहीं व्रतियों ने स्नानादि करने के बाद शृंगार कर आस्था और पारंपरिक तरीके से शाम में शंकर-पार्वती की मूर्ति बनाकर आराधना की। शहर के शिव-पार्वती मंदिरों में वशेष चहल-पहल बनी रही। मंदिर व घरों में भी व्रतियों ने पूजा की। तीज पूजा में नवविवाहित महिलाओं ने विशेष उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पूजन के बाद व्रतियों को पंडित जी ने तीज व्रत की कथा सुनायी। पूजा-पाठ के बाद भी महिलाओं को निर्जला व्रत जारी रहा। 24 घंटे बाद शनिवार सुबह दान के बाद जल ग्रहण कर महिलाएं कठिन तीज व्रत का पारण करेंगी।

फल-फूल से लेकर सब्जी तक जमकर हुई खरीदारी

तीज को लेकर मंगलवार को फल-फूल से लेकर सब्जी की जमकर खरीदारी हुई। दिनभर फल और सब्जी मंडी में भीड़ रही। मंदिर के पास फूल और शिव-पार्वती की छोटी मूर्ति की शाम तक खरीदारी हुई। व्रत के कारण दाम में तेजी रही। खीरा और अमरुद तो 80 रुपए किलो और केला 60 से 80 रुपए दर्जन तक बिका। इसी तरह अन्य फलों के दाम में उछाल रहा। सब्जी-फल मंडी से लेकर मिठाई और कपड़े की दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा। लोगों ने फल-फूल के साथ अनारस, लाई आदि मिठाईयां खरीदीं। जीबी रोड व बाइपास स्थित विजय लड्डू भंडार के प्रोपराइटर गोल्डी ने बताया कि तीज को लेकर पेड़किया, अनरसाव लाई की जमकर बिक्री हुई। इधर, पारण को लेकर भी शुक्रवार को सब्जी की खरीदारी की गई। केदारनाथ फल-सब्जी मंडी, दुर्गाबाड़ी रोड, धामी टोला, राजेंद्र आश्रम, नई गोदाम, चांदचौरा आदि क्षेत्रों की सब्जी दुकानों पर भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें