नल-जल योजना फेल, महादलित टोले में पेयजल संकट
पिछले छह महीने से चाकन्द के सती स्थान महादलित टोले में नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। भाकपा माले की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर हर कदम पर समर्थन...
पिछले छह महीने से नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं होने से चाकन्द के सती स्थान महादलित टोले के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। पेयजल के लिए टोले में दो चापाकल है। बड़ी आबादी के लिए दो चापाकल पर्याप्त नहीं है। पानी के लिए यहां लोगों के बीच हर दिन आपा-धापी होती है। सती स्थान टोले की समस्या की जानकारी के बाद भाकपा माले की एक टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि नल-जल योजना की विफलता और ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं को लेकर भाकपा माले आपके संघर्ष में हर कदम पर साथ है। उन्होंने कहा कि गरीब टोले की बेहतरी के लिए सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर नजर रखें। बैठक में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, चाकन्द प्रभारी रघुनंदन शर्मा उर्फ लोहा सिंह, सुदामा मांझी, शारदा देवी सहित टोले की महिलाएं काफी संख्या में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।