शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं दूर करें अधिकारी : जीतनराम
-आमस के बिहारी बिगहा गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री, डीएम से की बात -टोले की समस्याएं
अज्ञात बीमारी से सात लोगों की हुई मौत के बाद सोमवार को हम पार्टी सुप्रिमो व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बिहारी बिगहा पहुंचकर लोगों का हाल जाना। अधिकारियों से कोनारनगर टोले के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने डीएम से फोन पर बात कर टोले के लोगों की समस्याओं को शीघ्र दूर करने को कहा है। टोले के लोगों ने नल-जल योजना व कई सरकारी योजनाओं से वंचित रहने की मंत्री से शिकायत की।
मृतकों के परिजनों ने कहा कि शुद्ध पेयजल मिलना तो दूर गर्मी के दिनों में पानी के लिए तरसना पड़ा था। सौ से अधिक घर वाले इस महादलित टोले में शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। कमाने-खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आखिर वे कैसे जिएं। यहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अपनी व्यथा सुनाते हुए मृतकों के परिजन लालो देवी व कौशल्या देवी मंत्री के समक्ष फफक पड़ी। कहा टोले के दर्जनों गरीब-गुरबों को आवास योजना का लाभी नहीं मिला है। मिट्टी के खपड़पोस घर में जैसे-तैसे रह रहकर जीवन गुजार रहे हैं। घर के कई सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं होने के कारण अनाज से वंचित हैं। पेंशन योजना व आंगनबाड़ी के लाभ से जरूरतमंद व बच्चे वंचित हैं।
पीएचईडी अधिकारियों का रवैया ठीक
केंद्रीय मंत्री डीएम डॉ. त्याग राजन से फोन पर बात कर टोले के लोगों की समस्याएं दूर करने की मांग की। कहा यहां के लोगों के लिए कुछ कीजिए। शिविर लगवा कर जरूरतमंदों को सरकारी लाभ दिलवाई जाय डीएम साहब। पीएचईडी अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है। कहा 12 वीं सदी में भी महादलितों का यह हाल है, यह उचित नहीं है। इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। आखिर लोग विकास योजनाओं से वंचित क्यों हैं। मुफ्लिसी के जीवन जी रहे लोगों की मौतें हो रही है। आखिर इसका जिम्मेवार कौन लोग हैं। मंत्री ने डीएम से मृतकों के परिजनों को शीध्र मुआवजा दिलवाने दिलवाने की भी मांग की।
कोयल नहर में पानी दिलवाने की लोगों ने की मांग
मंत्री के आने की खबर सुन यहां भारी संख्या में लोग व किसान भी जुटे थे। दीपू सिंह, शैलेश मिश्रा, पिन्टू सिंह, उदित भोक्ता, विजय मंडल, बलिराम सिंह, रामाशीष मांझी, रौशन गुप्ता, बड़े, विरेन्द्र यादव, सोनू सिंह, आकाश, पिन्टू आदि ने उतरी कोयल नहर में पानी दिलवाने की मंत्री से मांग की। कहा सिंचाई के अभाव में हर वर्ष फसलें मारी जा रही है। जिस वजह किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब होती जा रही है। रामपुर व झरी के किसानों ने मस्तुल डैम का निर्माण कराने की मांग की। सीएचसी में महिला सर्जन डॉक्टर की पोस्टिंग, डॉक्टर व कर्मी की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई। मौके पर अजित मिश्रा, कृष्णा यादव, गोरे सिंह, एएसपी डॉ. के रामदास, एसडीओ सारा अशरफ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, सीओ अरशद मदनी, बीडीओ नीरज कुमार राय, थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार आदि रहे।
क्या है मामला
झरी पंचायत के बलियारी टोला बिहारी बिगहा व कोनार नगर के सात लोगों की मौत अज्ञात बीमारी से 3 से 8 अगस्त के अंदर हो गई थी। इसकी खबर प्रकाश में आते ही अधिकारियों होश उड़ गए हैं। टोले में हर दिन कैंप लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सोमवार को भी करीब सौ लोगों की जांच की गई और उन्हें जरूरी दवाएं दी गई। हालांकि अब पूर्णत: स्वस्थ बताये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।