स्मार्ट मीटर की परेशानियों को लेकर विद्युतकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
शेरघाटी में प्री-पेड स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए विद्युतकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। गया से आए प्रबंधक चंद्रप्रकाश ने मीटर के फायदों और शिकायतों के बारे में जानकारी दी। शेरघाटी...
प्री-पेड स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों-भ्रांतियों और त्रुटियों के बेहतर निराकरण के लिए गुरुवार को शेरघाटी में सहायक विद्युत अभियंताओं से लेकर लाइनमैन तक का काम करने वाले विद्युतकर्मियों को संयुक्त रूप से ट्रेनिंग दी गई है। स्थानीय विद्युत भवन के कॉफ्रेंस हॉल में हुई ट्रेनिंग के दौरान गया से आए वरीय प्रबंधक (राजस्व) चंद्रप्रकाश ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्री-पेड स्मार्ट मीटर के फायदों के साथ इससे जुड़ी शिकायतों या बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर भी विद्युतकर्मियों को जानकारी उपलब्ध करायी। वरीय प्रबंधक का कहना था कि प्री-पेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में है। निजी उपभोक्ताओं के घरों-दुकानों और कारोबारी संस्थानों में प्री-पेड मीटर लगाने के अभियान के बीच शेरघाटी डिवीजन के तमाम सरकारी कार्यालयों-संस्थानों में आगामी नवम्बर माह के अंत तक स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है।
ट्रेनिंग में शामिल शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार, सहायक अभियंता (राजस्व) लालमोहम्मद अंसारी, डोभी के सहायक अभियंता रामलखन राम और इमामगंज के एई संतोष कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग से जमीनी स्तर पर काम करने वाले विद्युतकर्मियों की समझ बढ़ी है। करीब दो घंटे तक चली इस ट्रेनिंग में जेई सुरेंद्र कुमार, ब्रजराज कुमार, आशीष कुमार, नीरू कुमारी, मनमीत कुमार, कृष्णामणि, राजेश कुमार, अभय कुमार, गजेंद्र कुमार, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार साह, विकास कुमार और इरफान अंसारी के अलावा विद्युतकर्मी प्रिंस कुमार, पवन कुमार और मो. शाहिद आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।