Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Incident Woman Sets Herself on Fire at Magadh University Campus

पति से विवाद में महिला ने लगाई आग, झुलसने से मौत

-एफएसएल की टीम ने की जांच, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर ले गई अपने साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 18 Oct 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

मगध विश्वविद्यालय कैंपस परिसर में शुक्रवार को क्लर्क अपार्टमेंट के क्वार्टर नंबर डी-4 में पिंटू कुमार की पत्नी ललिता कुमारी ने खुद को आग लगा ली। झुलसने से उसकी मौत हो गई। पिंटू मगध विश्वविद्यालय के फारसी विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। जानकारी के अनुसार, आए दिन पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। ललिता कुमारी मधुबनी जिले के रहने वाली थी। उनकी तीन वर्ष और तीन माह की बच्ची है।

ललिता की ननद खुशबू कुमारी ने बताया कि आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद खुद को आग लगा ली। घटना के समय घर में भाभी और मम्मी थी। मैं ट्यूशन गई थी और भैया भी घर में नहीं थे। अचानक कमरे से धुआं निकलते देख मम्मी देखने गई तो भाभी आग से जली हुई थी।

एमयू के थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने खुद को आग क्यों लगाई। कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर अपने साथ ले गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। मृतका के परिजन को घटना की सूचना दी गई है। परिजन के आवदेन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें