Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTragic Drowning in Chaiya River 17-Year-Old Neeraj s Body Recovered After 16 Hours

16 घंटे बाद चइया नदी से निकला नीरज का शव

मोहनपुर थाना क्षेत्र के पीपरसोत गांव में चइया नदी में डूबे नीरज का शव 16 घंटे बाद निकाला गया। 17 वर्षीय नीरज अपने पशुओं को चराने गया था, जब वह नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 18 Sep 2024 10:05 AM
share Share

मोहनपुर थाना क्षेत्र के पीपरसोत गांव के समीप से गुजरी चइया नदी में डूबे नीरज का शव 16 घंटे बाद ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह  निकाला। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम धनराज यादव का पुत्र नीरज अपने पशुओं को लेकर चराने के लिए नदी के समीप गया था। इसी क्रम में वह नहाने के लिए नदी में उतरा। नीरज पानी के तेज बहाव में चला गया और डूब गया। आसपास के लोग नीरज को डूबते देखा हो-हल्ला मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी में खोजबीन के लिए कूदे, लेकिन कोई सुराग न मिल सका। बाद में मामले की सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए मोहनपुर पुलिस को दी गई। मोहनपुर पुलिस ने मामले की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दिया, लेकिन बुधवार की सुबह तक जिला मुख्यालय से कोई भी बचाव दल नहीं आया। थक-हारकर गांव के ही कुछ युवा नदी में कूदे और पत्थर के बीच फंसे नीरज के शव को निकाला। शव के निकलते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया और लोगों की आंखें भी नम हो गई। 17 साल का नीरज इंटर का छात्र था। उसके छोटे भाई के भी पिछले साल बाराचट्टी में हुए सड़क हादसे में एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। एक साल के अंदर दो बड़ी घटनाओं से पिता धनराज आहत थे। बाद में मोहनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख