Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाTourism Development Meeting in Bodh Gaya Telangana s Ramesh Reddy Discusses Travel Network with Local Operators

स्थानीय टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एसोसिएशन के साथ बैठक

बोधगया के एक निजी होटल में तेलंगाना पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रमेश रेड्डी ने स्थानीय टूर ऑपरेटरों के साथ बैठक की। बैठक में बुद्धवनम और बोधगया के बीच यात्रा नेटवर्क बनाने की चर्चा हुई, जिससे बौद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 Oct 2024 05:50 PM
share Share

बोधगया के एक निजी होटल में बुधवार को तेलंगाना पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रमेश रेड्डी ने स्थानीय टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक में बुद्धवनम और बोधगया के बीच यात्रा नेटवर्क के माध्यम से संपर्क स्थापित करने की चर्चा की। इस दौरान तेलंगाना राज्य के नलगोंडा जिले के नागार्जुनसागर में टीजीटीडीसी द्वारा विकसित बौद्ध विरासत थीम पार्क बुद्धवनम के पारिवारिक दौरे के लिए निमंत्रण दिया। बोधगया ट्रैवल एसोसिएशन गया और राजगीर के लगभग 30 टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों ने रमेश रेड्डी के ध्यान में बोधगया और हैदराबाद के बीच ट्रेन और हवाई यात्रा संपर्क प्रदान करने की आवश्यकता को बताया, जिससे हजारों दक्षिण एशियाई बौद्ध पर्यटकों को बुद्धवनम और तेलंगाना के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित किया जा सके। इस संबंध में केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया।

रमेश रेड्डी ने उन्हें आश्वासन किया यात्रा प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को जल्द ही सरकारी स्तर पर सुलझा लिया जाएगा। रमेश रेड्डी ने कहा कि टीजीटीडीसी इस संबंध में सहयोग का स्वागत करता है। ट्रैवल एजेंटों ने रमेश रेड्डी की सहायता की और रेड्डी ने एबीटीओ और बोधगया ट्रैवल एसोसिएशन के महासचिव कौलेश कुमार को सम्मानित किया। बोधगया ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार सचिव राजीव रंजन उर्फ रिंकू,गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू व सचिव दीनू कुमार नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष व निरंजन टूर एंड ट्रेवल के निदेशक सुरेश सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें