Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThree Plus Two Schools Conduct Mock Tests to Boost Interest in NEET JEE and IIT

नीट, जेईई व आईआईटी परीक्षा की छात्रों ने दी ऑनलाइन मॉक टेस्ट, दिखे बेहद खुश

प्रखंड के तीन प्लस टू स्कूलों में सोमवार को नीट, जेईई व आईआईटी जैसी बड़ी परीक्षाओं में रुचि बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों को ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 2 Sep 2024 12:23 PM
share Share

प्रखंड के तीन प्लस टू स्कूलों में सोमवार को नीट, जेईई व आईआईटी जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें 11वीं व 12वीं के 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बीपीएम ओमप्रकाश ने बताया कि प्रोजेक्ट शिव बालक बालिका इंटर स्कूल आमस, प्लस टू स्कूल श्यामनगर नीमा और नवगढ़ हाई स्कूल में मॉक टेस्ट कराया गया। विभाग द्वारा टैग कई स्कूलों के छात्र व छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मॉक टेस्ट से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और डॉक्टर बनने के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा देने में आसानी होगी। बच्चों में ऑनलाइन परीक्षाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी और इसकी जानकारी प्राप्त होगी। ताकि आगे उन्हें सफलता हासिल करने में कोई परेशानी न हो। कहा इस मॉक टेस्ट परीक्षा का परिणाम भी आएगा। जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बीच प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी। इधर कम्प्यूटर के माध्यम से पहली बार कोई ऑनलाइन परीक्षा में बैठे छात्र छात्राएं बेहद खुश दिखे। कंप्यूटर माउस के जरिए ऑनलाइन प्रश्नों के हल करने में बच्चे उत्सुक दिखे। मौके पर बब्लू अंसारी, संजय सिंह, अजीत पाठक, राजेंद्र बैठा, नेहाल आदि शिक्षक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें