मानवता की रक्षा के लिए हैं वनस्पति विज्ञान का अनुसंधान : कुलपति
बेसिक टेक्नोलॉजी इन मैक्रोबायलॉजी पर तीन दिवसीय हुई कार्यशाला गया, कार्यालय संवाददता।
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में सोमवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ। बेसिक टेक्नोलॉजी इन माइक्रोबायोलॉजी विषय पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. एसपी शाही ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालय के इतिहास को अगर देखेंगे, तो पाएंगे कि मगध विश्वविद्यालय का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। समय के साथ इसमें उतार चढ़ाव तो लगा रहता है, लेकिन एक बार फिर इन व्यवस्थाओं के बीच नए शिक्षकों ने अपने कार्य से पूर्ण इस गौरवपूर्ण स्थान पर पहुंचने का बीड़ा उठाया है। मुझे खुशी है कि यहां लगातार संगोष्ठी और कार्यशालाओं का आयोजन हो रहा है। वनस्पति विज्ञान और बायोटेक्नोलॉजी में अगर रिसर्च नहीं रहता, तो मानव और मानवता मुश्किल में पड़ जाती। उन्होंने पूरे दुनिया में आए एक संकट कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वनस्पति और बायोटेक्नोलॉजी के बल पर वैक्सीन का इजाद किया। जिसके कारण हम सभी के जीवन में आए संकट दूर हो सका।
उन्होंने कहा कि बॉटनी ही समाज की सेवा राष्ट्र, की सेवा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए कर सकती है और यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। शिक्षक और शोधार्थियों से कहा कि आपका अनुसंधान मानवता की रक्षा के लिए है। आमंत्रित वक्ता दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. दुर्ग विजय सिंह ने कार्यशाला के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। प्रति कुलपति प्रो. बीआरके सिन्हा ने कहा कि आप नए विचारों के साथ आगे बढ़े जो आपके करियर को आगे पहुंचाने का कार्य करेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। शिक्षा ग्रहण करने की कोई सीमा नहीं होती। विभाग के प्रभारी डॉ. रवि कुमार सिंह कुलपति, अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव डॉ अमित कुमार ने मंच संचालन और विषय प्रवेश कराया। डॉ. एकता वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित की। इस मौके पर कार्यशाला के उदघाटन सत्र में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो दिलीप कुमार केशरी, डॉ. सुनील सुमन, प्रो बृज बिहारी शर्मा, डॉ. के के मिश्र, डॉ. खालिद अहमद, डॉ. रेणु रानी सहित विभाग के विद्यार्थी एवं शोधार्थी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।