Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाThai Officials Embrace Monkhood in Bodh Gaya Ceremony

थाईलैंड के 100 अधिकारियों ने किया चीवरधारण, बने बौद्ध भिक्षु

फोटो न्यूज -श्रद्धालुओं को श्रामणेर की दीक्षा थाईलैंड के वरिष्ठ भिक्षु सोमदेज फ्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 Oct 2024 05:45 PM
share Share

फोटो न्यूज थाईलैंड सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी सोमवार को बुद्धभूमि पर चीवर धारण कर बौद्ध भिक्षु की दीक्षा ली। बौद्ध भिक्षु बने अधिकारी एक सप्ताह भिक्षु का जीवन यापन करेंगे। उसके बाद गृहस्थ जीवन में वापस लौट जाएंगे।

चीवर धारण करने के लिए बैंकाक से रविवार को 150 थाई श्रद्धालुओं का दल बोधगया पहुंचा। इसमें आर्मी, डॉक्टर और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं। चीवर धारण करने का कार्यक्रम थाई मंदिर परिसर में आरंभ हुआ। वहां अधिकारियों का सिर मुंडन कराया गया। सभी श्रद्धालुओं को श्रामणेर की दीक्षा थाईलैंड के वरिष्ठ भिक्षु सोमदेज फ्रा थीरायन मुनि ने दिलाई। बौद्ध भिक्षु की दीक्षा लेने के पहले सभी महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की और फिर सभी सामूहिक रूप से पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में चीवर धारण किया। परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ उन्हें चीवरधारण कराया गया। चीवर धारण करने के पश्चात हाथों में भिक्षापात्र लिए सभी नव बौद्ध भिक्षु वापस थाई मंदिर लौट गए। थाई बौद्ध भिक्षु बताते हैं कि थाईलैंड में ऐसी परंपरा है कि पुरुष को अपने जीवन काल में एक बार चीवर धारण करना आवश्यक होता है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए 100 श्रद्धालुओं ने चीवर धारण कर श्रामणेर की दीक्षा ली है। अब सभी लोग जब तक चीवर में रहेंगे, भिक्षु धर्म का पालन करेंगे, जिन्हें आजीवन ग्रहण करने की इच्छा होगी। वैसे श्रद्धालु आजीवन भी ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रामणेर की दीक्षा लेने वाले सभी चार दिनों तक बोधगया में रहकर पूजा-अर्चना करेंगे। तत्पश्चात अन्य बौद्ध परिपथ का परिभ्रमण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें