Teen Injured in Road Accident Near Bharoundha Market Sherghati हजामत बनवाने जा रहे किशोर की सड़क हादसे में टूटी टांग, रेफर, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTeen Injured in Road Accident Near Bharoundha Market Sherghati

हजामत बनवाने जा रहे किशोर की सड़क हादसे में टूटी टांग, रेफर

हजामत बनवाने जा रहे किशोर की सड़क हादसे में टूटी टांग, रेफर भरौंधा बाजार के पास हुआ हादसा, शेरघाटी में हुआ प्राथमिक उपचार फोटो न्यूृज, शेरघाटी के अनुम

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 20 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
हजामत बनवाने जा रहे किशोर की सड़क हादसे में टूटी टांग, रेफर

भरौंधा बाजार के पास हुआ हादसा, शेरघाटी में हुआ प्राथमिक उपचार फोटो न्यूृज, शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में घायल किशोर का इलाज करते चिकित्साकर्मी

शेरघाटी, निज संवाददाता।

घर से बाइक पर सवार होकर हजामत बनवाने के लिए भरौंधा बाजार जा रहे किशोर की सड़क हादसे में टांग टूट गई। घायल किशोर की पहचान गुरुआ थाने के महादेवपुर गांव के मुसाफिर यादव के पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। जख्मी लड़के को शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया है।

चिकित्सक डा.भास्कर ने बताया कि किशोर के पैर में फ्रैक्चर पाया गया है। घायल किशोर को इलाज के लिए शेरघाटी लेकर आए महादेवपुर गांव के युवक दीपक कुमार ने बताया कि यह हादसा रविवार की शाम करीब चार बजे भरौंधा के पास नहर पर हुआ है। बाइक पर सवार किशोर तब हादसे का शिकार हो गया, जब सामने से आ रही दूसरी दुपहिया से उसकी टक्कर हो गई। बताया गया है कि घायल दीपू कुमार अपने भाई श्रवण कुमार के साथ महादेवपुर गांव से भरौंधा बाजार हजामत बनवाने के लिए जा रहा था। रिपोर्ट है कि दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी घायल हुआ है, जिसे भरौंधा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।