Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाSuccessful Trial Run of Vande Bharat Express from Gaya to Howrah Ahead of Inauguration

गया-हावड़ा वंदे भारत का ट्रायल रन सफल, उद्घाटन आज

गया जंक्शन से हावड़ा के बीच 18 सितंबर से नियमित चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को कोडरमा के लिए ट्रायल रन किया गया। ट्रायल सफल रहा, जिसमें सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात रहे। उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 14 Sep 2024 06:15 PM
share Share

गया जंक्शन के विभागीय रेल अधिकारी और कर्मी रहे मौजूद छह नम्बर प्लेटफार्म से ट्रायल के लिए संचालित की गई थी ट्रेन

धनबाद रेल मंडल के चालक व गार्ड व गया आरपीएफ की हुई तैनाती

15 को होगा उद्घाटन और 18 से नियमित होगा परिचालन

-फोटो

गया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

गया से हावड़ा के बीच 18 सितम्बर से नियमित रूप से परिचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को गया जंक्शन से कोडरमा के लिए ट्रायल रन किया गया। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। इस ट्रायल रन की खास बात यह रही की दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकॉर्ड रेल लाइन की सबसे संवेदनशील श्रेणी में शामिल गया-कोडरमा रेलवे स्टेशन के गुरपा-गझण्डी घाटी सेक्शन से सुरक्षित वंदे भारत ट्रेन का परिचालन कराया गया। शनिवार को गया जंक्शन के छह नम्बर प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस खुली। इस अवसर पर गया जंक्शन के विभागीय रेल अधिकारियों व कर्मियों की टीम मौजूद रही। ट्रेन की सुरक्षा के लिए गया-कोडरमा सेक्शन पर आरपीएफ के अधिकारी व जवानों की टीम रेल ट्रैक के आसपास व स्टेशनों पर तैनात रही। कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में बंधुआ सहित टनकुप्पा, पहाड़पुर, गुरपा, गझंड़ी आदि स्टेशनों पर तैनाती रही। ट्रायल रन ट्रेन की सुरक्षा की मॉनिटरिंग ईसीआर के जीएम छत्रसाल सिंह व आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार खुद कर रहे थे।

आज होगा गया-हावड़ा वंदे भारत का उद्घाटन

गया जंक्शन से हावड़ा के लिए शुरू की जा रही नई ट्रेन वंदे भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। इसकी तैयारी गया जंक्शन के 6-7 नम्बर प्लेटफार्म पर की गई है। समारोह के लिए पंडाल का भी निर्माण किया गया है। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। उद्घाटन समारोह में गया सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गया नगर विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री डॉ. संतोष सुमन, भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, विधायक अनिल कुमार सहित कई सांसद, विधायक,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। रविवार को ही प्रारम्भ हो रहे देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस तथा टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर आगमन के दौरान स्वागत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें