Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाSuccess of Central University of South Bihar Students in UGC NET-JRF June 2024 Exam

यूजीसी नेट - जेआरएफ में सीयूएसबी के छात्रों का जलवा

फोटो- सीयूएसबी के सफल विद्यार्थी। टिकारी, निज संवादददाता यूजीसी नेट - जेआरएफ जून 2024 परीक्षा के रिजल्ट में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयू

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 Oct 2024 06:38 PM
share Share

यूजीसी नेट-जेआरएफ जून 2024 परीक्षा के रिजल्ट में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को कामयाबी मिली है। डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया से चार विद्यार्थियों क्रमशः अंजलि कुमारी, रौशन कुमार, प्रणीति राज तथा नारायण हरि ने यूजीसी नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर / लेक्चररशिप ) के लिए क्वालीफाई किया है। डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स से अतुल पाठक एवं देव शरण सुमन ने जेआरएफ तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर (नेट) के लिए आशीष द्विवेदी वर्षा भारद्वाज, गिरिधर कुमार, रितिक राजन, दौलत कुमार रॉय तथा जितेन्द्र कुमार ने अर्हता प्राप्त की है। पोलिटिकल साइंस विभाग से निम्मी, अविनाश कुमार पाठक, काव्या नारायण, रूपाली मिश्रा, सरबन कोरी, सूरज कुमार शर्मा, गोपाल कुमार, चेतना वेणु, सौम्या तोमर, विशाल आनंद, सौरव राज और रौशन कुमार ने पीएचडी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है। समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के आठ छात्रों ने यूजीसी-नेट उत्तीर्ण किया है, जिनमें अभिषेक कुमार वर्मा, दीपाली कुमारी, शिवम कुमार, वेदिका नंदन, पल्लवी सरकार, लोकेश प्रसाद, साक्षी प्रिया और अविनाश कुमार शामिल हैं। डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज एंड पॉलिसीज से केशव आनंद ने जेआरएफ के लिए अर्हता हासिल की है, वहीं आकाश सोनी, अंकित राज, अनुप्रिया, अपर्णा मिश्रा, फ्रेया सिमरन, निकिता कुमारी, कुमारी पलक, प्रीतम कुमार, तान्या सुमन, अमन राज ने असिस्टेंट प्रोफेसर (नेट) के लिए क्वालीफाई किया है। इकोनॉमिक स्टडीज विभाग से शत्रुघ्न बेहेरा, मोहम्मद रऊफ सी.वी., कुमारी सुरुचि, गौरव कुमार शर्मा, अंजलि सिंह, ऋचा वर्मा, स्वीटी कुमारी, अमित कुमार सिन्हा तथा तथा विक्रम कुमार ने पीएचडी के लिए अर्हता प्राप्त की है।

डिपार्टमेंट ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंस से रश्मि गुप्ता ने जेआरएफ तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है जबकि मेघा कुमारी ने यूजीसी नेट में कामयाबी हासिल की है। फिजिकल एजुकेशन विभाग से सोनू कुमार से असिस्टेंट प्रोफेसर (नेट) के लिए क्वालीफाई किया है। ज्योग्राफी डिपार्टमेंट से मनीष कुमार ने यूजीसी नेट के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि माही सिन्हा और युवराज सिन्हा पीएचडी में एडमिशन के लिए योग्य हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें