Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाStudents Protest Errors and Delays in Examination Results Burn Effigy of Magadh University Controller

एबीवीपी ने मविवि के परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका

एबीवीपी ने मविवि के परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका एबीवीपी ने मविवि के परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 3 Sep 2024 07:12 PM
share Share

परीक्षा परिणाम में त्रुटि और विलंब को लेकर छात्रों में नाराजगी है। इसी को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जगजीवन महाविद्यालय इकाई ने मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया । छात्र नेता मैक्स अवस्थी ने बताया कि बीते दिन स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष का परिणाम जारी किया गया। इसमें करीब 40 फीसदी से ऊपर छात्र-छात्राओं के परिणाम में भारी त्रुटि है। बहुत सारे विद्यार्थियों को उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित कर दिया गया है। विषयों में अंक नहीं दिए गए हैं। स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा एक तो इतनी लेट हुई और परिणाम भी गलत दिया गया।

एबीवीपी गया महानगर मंत्री विनायक सिंह ने बताया कि मविवि लगातार गलती करते आ रहा है छात्र-छात्राओं को नामांकन से लेकर परीक्षा, परिणाम तक संघर्ष करना पड़ता है। मानपुर नगर मंत्री रितिक रौशन कुमार ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कॉलेजों को मान्यता देने के नाम पर, विश्वविद्यालय सौंदर्यीकरण, सिक्यूरिटी गार्ड व अन्य कार्यों के नाम पर विश्वविद्यालय के पैसे लूटे रहे हैं। डिग्री देने के नाम पर भी छात्रों को तंग किया जा रहा है।

मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा, नगर मंत्री रितिक रौशन कुमार, कॉलेज अध्यक्ष आयुष शर्मा, नंदनी कुमारी, अनामिका कुमारी राहुल कुमार अंकित सागर, सोनू शर्मा, रिशु सिंह, प्रदुम कुमार, शाश्वत सिंह, भानु, रितिक रोशन व रितिक शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें