Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाStudents Protest Against Magadh University for Errors and Delayed Results

गया कॉलेज में निकाली मगध विश्वविद्यालय प्रशासन की अंतिम यात्रा

गया कॉलेज के छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अंतिम यात्रा निकाली। स्नातक सत्र 2022-25 के परिणाम में 40 फीसदी छात्रों के परिणाम में त्रुटि पाई गई। छात्रों ने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 4 Sep 2024 06:53 PM
share Share

परीक्षा परिणाम में त्रुटि और विलंब को लेकर बुधवार को नाराज छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय प्रशासन की अंतिम यात्रा निकाली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज की ओर से गया कॉलेज में निकाली गई अंतिम यात्रा में विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गया कॉलेज अध्यक्ष हर्ष सिंह ने बताया कि देर से जारी किए गए स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष के रिजल्ट में करीब 40 फीसदी छात्र-छात्राओं के परिणाम में भारी त्रुटि है। लेट के बाद भी गलत परिणाम देने से विद्यार्थियों में मविवि प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। सह-मंत्री अंकित सागर ने कहा कि इस यात्रा के जरिए बताए कि मगध विवि प्रशासन छात्रों के लिए खत्म हो चुका है। छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हम लोग विश्वविद्यालय को बंद कराएंगे।

महानगर मंत्री विनायक सिंह ने बताया कि मविवि की गलती के कारण नामांकन से लेकर परीक्षा और परिणाम तक लिए संघर्ष करना पड़ता है। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी नामांकन व रिज़ल्ट बनाने वाली कम्पनी से मिल कर नामांकन फार्म भरने के नाम पर मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। इस मौके पर मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा, नगर सहमंत्री अंकित सागर, कॉलेज सहमंत्री चंदन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष आलोक कुमार, एसएफडी प्रमुख शुभम कुमार , बालमुकुंद शर्मा, उत्तम कुमार, अमित कुमार, विशाल कुमार, सागर कुमार, सचिन कुमार, चंदन कुमार, आदित्य मिश्रा अंकुर कुमार, राहुल कुमार व अंशु पाठक सहित अन्य छात्र शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें