शेरघाटी में खराब सोलर स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने पहुंचे मैकेनिक
शेरघाटी के गांवों में खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट्स की देखरेख के अभाव में समस्या थी। हिन्दुस्तान में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद, गया से मैकेनिकों की टीम ने पहुंचकर बत्तियों को दुरूस्त किया। स्थानीय...
शेरघाटी के गांवों में देखरेख के बगैर खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित हुई रिपोर्ट का असर हुआ है। तकनीकी खराबी के कारण नाकाम हो चुकी स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने के लिए शनिवार को ही गया से कारीगरों की एक टीम शेरघाटी पहुंची है। शेरघाटी की श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुझी हुई बत्तियों को दुरूस्त करने के लिए दो मैकेनिक गया से यहां पहुंचे हैं। स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी से जुड़े मैकेनिक को खराब पड़ी लाइट का लोकेशन बताया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पिछले साल ही शेरघाटी प्रखंड की सभी नौ पंचायतों के चार-चार वार्डों में दस-दस बत्तियां लगायी गई थीं। पंचायती राज विभाग की देखरेख में लगाई गई स्ट्रीट लाइट के मेनटेनेंस का पक्का इंतजाम नहीं होने के कारण लम्बे समय से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी। कमोबेश सभी पंचायतों में इस तरह की शिकायतें थीं। कुछ बत्तियां तो ठीक होने के बावजूद दो-तीन घंटे तक जलने के बाद रात में बुझ जा रही थीं। विभागीय अधिकारी के मुताबिक पांच साल तक स्ट्रीट लाइट के मेनटेनेंस की जिम्मेवारी भी एजेंसी को दी गई है। बरमा गांव के नीरज कुमार सिंह और पप्पू कुमार ने बताया कि रिपोर्ट छपने के बाद मैकेनिक उनके गांव में पहुंचे और खराब पड़ी बत्तियों को दुरूस्त किया। स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट के मेनटेनेंस के बाद हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।