Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSir Syed Day Celebration Mushaira Held in Baida Village

सर सैयद डे पर हुआ मुशायरा का आयोजन

सर सैयद डे के अवसर पर बैदा गांव में एक मुशायरा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. तौक़ीर आलम फ़लाही और डॉ. अब्दुल हई खान ने किया। उन्होंने सर सैयद अहमद खान की शिक्षा में भूमिका पर चर्चा की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 18 Oct 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

सर सैयद डे के मौके पर गुरुवार की रात बैदा गांव में मुशायरा का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े मो. अली ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कार्यकारी कुलपति डॉ. तौक़ीर आलम फ़लाही व गया कॉलेज उर्दू विभाग के डॉ अब्दुल हई खान ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इन्होंने सर सैयद अहमद खान की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। वे एक व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक मिशन, एक आंदोलन और एक काफिला का नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कहा उर्दू ज़ुबान व अदब पर सर सैयद का बहुत बड़ा एहसान है। अध्यक्षता अहमद असलम और संचालन इमरान अली ने किया। अहमद असलम, इशराक़ हमज़ापूरी, नसीमुद्दीन बैदावी, इमरान अली, जमशेद अशरफ, मो जहांगीर आलम अहसन गयावी , सरवर गयावी आदि शायरों ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया। आखिर में जहीर अनवर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर लड्डन खान, जसीमुद्दीन, वसीम अकरम, कमाल हारिस, इम्तेयाज़ आलम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें