बालू घाट के मुंशी को गोलियों से भुना , मौत
बालू घाट के मुंशी को गोलियों से भुना , मौतबालू घाट के मुंशी को गोलियों से भुना , मौतबालू घाट के मुंशी को गोलियों से भुना , मौत
मानपुर, एक संवाददाता। मानपुर में बुधवार की देर शाम फल्गु नदी के पूर्वी तट स्थित शादीपुर बालू घाट पर मुंशी को अपराधियों गोली मार दी। मगध मेडिकल में मुंशी सुजय को लेकर पहुंचे लोगों को जब डॉक्टर ने उसकी मौत होने की बात कही तो लोग आक्रोशित हो गए। शव को इमरजेंसी से लेकर सड़क पर आ गए और हनुमान मंदिर के पास सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची तो लोग पुलिस से उलझ गए और हाथापाई करने लगे। इसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। आक्रोशित लोग शव को लेकर अपने साथ चले गए। मगध मेडिकल के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि हाथापाई करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बालू घाट पर संवेदक को नदी में बालू खनन कार्य की अनुमति मिली थी। बालू उठाव को लेकर रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार की दोपहर कुछ युवकों के साथ कहासुनी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। शाम में अचानक अपराधी आए और गोलीबारी की। इस घटना से बालू घाट पर भगदड़ मच गई। ट्रक चालक के साथ जेसीबी व पोकलेन मशीन के चालक व अन्य लोग भयभीत होकर घाट छोड़कर भाग गए। अपराधी कर्मचारियों के मोबाइल और नगदी भी लूटकर फरार हो गए। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कोट
शादीपुर बालू घाट पर अपराधियों ने गोलीबारी की। गोली लगने से मुंशी की मौत हो गई है।
गोलीबारी करने का कारण को पुलिस पता कर रही है। घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं। इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
-सुनील कुमार पांडेय, एसडीपीओ वजीरगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।