Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाSeminar on Historical Context of Nationalism Held at Magadh University

स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक संदर्भ विषय पर व्याख्यान

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग ने 'राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक संदर्भ' पर व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य वक्ता प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने भारतीय और वैश्विक राष्ट्रवाद के विभिन्न पहलुओं पर विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 7 Sep 2024 06:03 PM
share Share

मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक संदर्भ विषयांतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. रत्नेश्वर मिश्र को आमंत्रित किया गया था। स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने विषय प्रवर्तन करते हुए राष्ट्रवाद को रेखांकित किया। मुख्य वक्ता प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रवादी विचारधारा को स्पष्ट करते हुए वैश्विक स्तर से लेकर भारतीय राष्ट्रवाद के विविध ऐतिहासिक संदर्भ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने पश्चिम राष्ट्रवाद के संदर्भ में फ्रांसीसी क्रांति के विचारक रूसो के विचारों के प्रभाव को उद्धृत किया साथ ही जर्मन राष्ट्रवाद की भी चर्चा की। वक्तव्य के पश्चात उन्होंने उपस्थित जन की जिज्ञासा का भी समाधान किया। समारोह का संचालन डॉ. सचिन मंदिलवार एवं आभार प्रो. मनीष सिन्हा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. मुकेश कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. हरि बाबू बोड्डू, डॉ. अस्मिता खलखो, डॉ. अलका मिश्रा, मैसी चरण, आलोक कुमार, डॉ. अनूप भारद्वाज, डॉ. विजय कांत यादव सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें