Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRPF Launches Awareness Campaign on Railway Safety Along Gaya-Koderma Rail Line

यात्री ट्रेनों पर पत्थर नहीं फेंके, यह दंडनीय अपराध है :आरपीएफ

गया-कोडरमा रेलखंड पर आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को पत्थर फेंकने, एसीपी करने और सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 12 Sep 2024 12:12 PM
share Share

गया-कोडरमा रेलखंड पर रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशनों और रेल ट्रैकों से सटे गांवों में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के माध्यम से बंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेनों में पत्थर नहीं फेकने, बगैर कारण एसीपी नहीं करने, सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने, पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने आदि के प्रति ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को विशेष तौर पर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य किसी भी यात्री ट्रेनों में पत्थर फेकना दंडनीय अपराध है। इसलिए उन्हें ऐसे गैर कानूनी काम करने से हमेशा बचना चाहिए। अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें