Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRobbery at Primary School in Gurua Thieves Steal Rice and Documents

गुरुआ के पचमह प्राइमरी स्कूल का ताला तोड़कर तीन क्विंटल चावल की चोरी

फोटो न्यूज:- गुरुआ, एक संवाददाता। गुरुआ प्रखंड की गुनेरी पंचायत में स्थित प्राइमरी स्कूल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 27 Sep 2024 05:17 PM
share Share

गुरुआ प्रखंड की गुनेरी पंचायत में स्थित प्राइमरी स्कूल पचमह में गुरुवार की रात चोरों ने कमरा का ताला तोड़कर तीन क्विंटल चावल के साथ कुछ कागजात की चोरी कर ली। स्कूल में चोरी की भनक शुक्रवार की सुबह में उस वक्त लगी जब शिक्षक स्कूल पहुचे। स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर चंदन कुमार ने बताया कि उनके स्कूल के एक कमरे को कार्यालय बना दिया गया है। इस कमरे में एमडीएम का चावल व स्कूल का गोदरेज रखा हुआ है। बीती रात चोरों ने कमरा का ताला तोड़ कमरा में घुस कर छह बोरा चावल चोरी कर ली। चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़कर कुछ कागजात ले भागे। घटना की जानकारी उन्हें स्कूल के तालिमी मरकज व शिक्षको से मिली। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण लेने जहानाबाद डायट आये हुए हैं। घटना की लिखित शिकायत गुरुआ थाने में की गई है। पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें