Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRobbery at Pal Traders Thieves Steal Lakhs in Cash and Goods in Amas

व्यवसाई की दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले

आमस के खैराखूर्द निवासी उपेन्द्र पाल की दुकान पर चोरों ने रात में लाखों की चोरी की। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर नकद राशि और कई सामान चुरा लिए। CCTV कैमरे भी तोड़ दिए गए। व्यवसायियों ने सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 8 Sep 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

आमस की सांवकला पंचायत के खैराखूर्द निवासी उपेन्द्र पाल के दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। सांव बंगला पर संचालित पाल ट्रेडर्स छड़-सीमेंट व किराना दुकान में शनिवार रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत की है। व्यवसाई के बड़े भाई जदू पाल ने बताया कि दिन भर दुकान चलाने के बाद भाई उपेन्द्र रात में घर चला गया था। रविवार की सुबह दुकान खोलने आया तो सेटर के ताला टूटे मिले और दुकान में रखे हजारों रुपए नकद व कई टीना कड़ूआ तेल, डालडा, गोलकी, जीरा, चना दाल समेत लाखों रुपये के सामान गायब मिले। चोरों ने चोरी की साक्ष्य मिटाने के लिए दुकान व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाले। चोरी की इस बड़ी घटना से व्यवसायी सहम गया है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुशंधान शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी में शामिल चोर पकड़े जाएंगे। चोरी की इस घटना में कुछ स्थानीय लोगों के शामिल होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।

व्यवसाईयों ने बैठक कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

शेरघाटी के व्यवसाई के घर व दुकान में हुई डकैती के बाद आमस में चोरी की इस बड़ी बारदात से प्रखंड के व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है। रविवार की शाम चंडीस्थान के व्यवसाईयों ने बैठक कर बाजार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग स्थानीय पुलिस अधिकारी से किया है। सुरेश वर्णवाल, शेखर चौरसिया, उमेश साव, बाबू गुप्ता, जीतू वर्णवाल, मोनू, सोनू गुप्ता, निरज चौरसिया आदि ने बाजार की सुरक्षा में गश्ति बढ़ाने व चौकीदारों को ड्यूटी पर लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें