Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRepair of Solar Street Lights in Sherghati After Hindustan Report

शेरघाटी में खराब सोलर स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने पहुंचे मैकेनिक

शेरघाटी के गांवों में खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट्स को लेकर हिन्दुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद, गया से तकनीकी टीम ने गांवों में पहुंचकर लाइट्स को दुरुस्त किया। पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 19 Oct 2024 06:52 PM
share Share

शेरघाटी के गांवों में देखरेख के बगैर खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित हुई रिपोर्ट का असर हुआ है। तकनीकी खराबी के कारण नाकाम हो चुकी स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने के लिए शनिवार को ही गया से कारीगरों की एक टीम शेरघाटी पहुंची है। शेरघाटी की श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुझी हुई बत्तियों को दुरूस्त करने के लिए दो मैकेनिक गया से यहां पहुंचे हैं। स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी से जुड़े मैकेनिक को खराब पड़ी लाइट का लोकेशन बताया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पिछले साल ही शेरघाटी प्रखंड की सभी नौ पंचायतों के चार-चार वार्डों में दस-दस बत्तियां लगायी गई थीं। पंचायती राज विभाग की देखरेख में लगाई गई स्ट्रीट लाइट के मेनटेनेंस का पक्का इंतजाम नहीं होने के कारण लम्बे समय से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी। कमोबेश सभी पंचायतों में इस तरह की शिकायतें थीं। कुछ बत्तियां तो ठीक होने के बावजूद दो-तीन घंटे तक जलने के बाद रात में बुझ जा रही थीं। विभागीय अधिकारी के मुताबिक पांच साल तक स्ट्रीट लाइट के मेनटेनेंस की जिम्मेवारी भी एजेंसी को दी गई है। बरमा गांव के नीरज कुमार सिंह और पप्पू कुमार ने बताया कि रिपोर्ट छपने के बाद मैकेनिक उनके गांव में पहुंचे और खराब पड़ी बत्तियों को दुरूस्त किया। स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट के मेनटेनेंस के बाद हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें