आरबीआई ने फोरेक्स फॉर यू कार्यशाला का किया आयोजन
आरबीआई ने फोरेक्स फॉर यू कार्यशाला का किया आयोजन बोधगया। निज संवाददाता भारतीय रिजर्व
आरबीआई ने फोरेक्स फॉर यू कार्यशाला का किया आयोजन बोधगया। निज संवाददाता
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पटना के विदेशी मुद्रा विभाग ने बोधगया में शुक्रवार को फोरेक्स फॉर यू कार्यशाला का आयोजन किया। आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने यहां मौजूद बैंक अधिकारियों, मुद्रा परिवर्तकों, आयातकों, निर्यातकों और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को बताया कि आरबीआई ने इस वर्ष 5 मुद्रा परिवर्तकों को लाइसेंस जारी किया है। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में यूपीआई भुगतान प्रणाली और रुपे नेटवर्क का अंतरराष्ट्रीयकरण, अन्य राष्ट्र के भुगतान प्रणालियों से समन्वय, आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में मौजूद अन्य वक्ताओं ने फेमा 1999 कानून के विभिन्न प्रावधानों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।