Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRam Navami Festival Preparations Meeting Held in Aam s Sanwakla Village
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर समिति की हुई बैठ
रामनवमी पर्व की तैयारी के लिए आमस के सांवकला गांव में पूजा समिति की बैठक हुई। इसमें शोभा यात्रा की योजना बनाई गई, जो बाजार से शुरू होकर चंडीस्थान जाएगी। रॉबिन सिंह को अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 2 April 2025 04:45 PM

रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर बुधवार को आमस के सांवकला गांव में पूजा समिति की बैठक हुई। अजीत मिश्रा ने बताया कि शोभा यात्रा निकालने से पूर्व सभी श्रद्धालु बाजार में जुटेंगे। यहां से गाजे बजे के साथ यात्रा शुरू होकर सांव टोल होते चंडीस्थान जाएगा और गोला से मिलान करेगा। युवा नेता रॉबिन सिंह अध्यक्ष, रंजय सिंह उपाध्यक्ष, रौशन गुप्ता सचिव, शेखर चौरसिया कोषाध्यक्ष, उमेश गुप्ता व अजीत मिश्रा संरक्षक बनाए गए हैं। बैठक में रवि कुमार, जितेंद्र सिंह, माधुरी जायसवाल, बलीराम सिंह, सोनू सिंह, बिट्टू, रामबली यादव, मोनू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।