गया जंक्शन: गया-डेहरी मेमू एक्सप्रेस का लेट से हो रहा परिचालन
-03381 मेमू ट्रेन गया जंक्शन से एक बजे डेहरी के लिए खुलने का है निर्धारित
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ट्रेनों को हर संभव निर्धारित समय पर परिचालन कराने के लिए मॉनिटरिंग कर रहा है। गया जंक्शन से रोजाना गया से डेहरी ऑन सोन के बीच परिचालित होने वाली मेमू ट्रेन का घंटों लेट परिचालन कराने से यात्री परेशान रहते हैं। गुरुवार को भी इस ट्रेन को ढाई बजे चलाया गया, जबकि यात्री निर्धारित समय पर प्लेटफार्म पर आकर ट्रेन में बैठकर ट्रेन खुलने का इंतजार करते रहे।
गया जंक्शन से डेहरी आन सोन के लिए 03381 मेमू ट्रेन के खुलने का निर्धारित परिचालन समय एक बजे है, लेकिन अधिकांश दिनों में एक से डेढ़ घंटे तक लेट से चलाई जाती है। दैनिक यात्रियों में कुमारी ज्योति, नीरज कुमार, अमरेश प्रसाद, मुंद्रिका यादव, रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र प्रजापति आदि ने बताया कि गया से डेहरी के बीच चलने वाली 03381 मेमू ट्रेन का कोई देखने वाला नहीं है। हमेशा गया से लेट चलती है। कभी कभार समय पर खुलने के बाद इसे कष्ठा या परैया स्टेशन पर रोक दिया जाता है। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस को पास कराने के बाद इसे खोला जाता है। यात्रियों ने कहा कि परिचालन व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न माध्यमों से मांग की गई है।
कोट
गया से परैया, गुरारू, रफीगंज, इस्माइलपुर, अनुग्रह नारायण रोड होते हुए डेहरी ऑन सोन तक चलने वाली 03381 मेमू ट्रेन का करीब प्रतिदिन लेट परिचालन की शिकायत क्षेत्र के लोगों द्वारा मिल रही है। ट्रेन परिचालन में सुधार नहीं होना चिंता का विषय है। इसके बारे में रेल मंत्री को अवगत करूंगा। क्षेत्र के लोगों के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है। लेट परिचालन से लोग परेशान रहते हैं।
-अभय कुशवाहा सांसद, औरंगाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।