Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPoxo case will be heard in court of ADJ six and seven

एडीजे छह और सात के कोर्ट में होगी पॉक्सो मामले की सुनवाई

एडीजे छह और सात के कोर्ट में होगी पॉक्सो मामले की सुनवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 Aug 2020 11:14 PM
share Share

पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर गया जिले में पॉक्सो केस से जुड़े मामलों की सुनवाई अब एडीजे के दो कोर्ट में होगी। एडीजे छह एवं एडीजे सात में पोक्सो कोर्ट के विशेष जज होंगे। पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक कैसर सरफुद्दीन ने बताया कि एडीजे छह आशुतोष कुमार उपाध्याय सदर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी थाने में दर्ज पॉक्सो मामले की सुनवाई करेंगे। जबकि एडीजे सात नीरज कुमार शेरघाटी, टेकारी, एवं नीमचक बथानी अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी थाने में दर्ज पॉक्सो मामले की सुनवाई करेंगे। इसके पूर्व पॉक्सो मामले की सुनवाई एडीजे वन वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत में हो रही थी। बताते चलें कि पॉक्सो मामले की त्वरित सुनवाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने जिस जिले में तीन सौ से अधिक मामले हैं वहां दो कोर्ट में सुनवाई करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें