एडीजे छह और सात के कोर्ट में होगी पॉक्सो मामले की सुनवाई
एडीजे छह और सात के कोर्ट में होगी पॉक्सो मामले की सुनवाई
पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर गया जिले में पॉक्सो केस से जुड़े मामलों की सुनवाई अब एडीजे के दो कोर्ट में होगी। एडीजे छह एवं एडीजे सात में पोक्सो कोर्ट के विशेष जज होंगे। पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक कैसर सरफुद्दीन ने बताया कि एडीजे छह आशुतोष कुमार उपाध्याय सदर अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी थाने में दर्ज पॉक्सो मामले की सुनवाई करेंगे। जबकि एडीजे सात नीरज कुमार शेरघाटी, टेकारी, एवं नीमचक बथानी अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी थाने में दर्ज पॉक्सो मामले की सुनवाई करेंगे। इसके पूर्व पॉक्सो मामले की सुनवाई एडीजे वन वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत में हो रही थी। बताते चलें कि पॉक्सो मामले की त्वरित सुनवाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने जिस जिले में तीन सौ से अधिक मामले हैं वहां दो कोर्ट में सुनवाई करने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।