Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPower Outages Continue in Sherghati Residents Struggle Amid Heat

शेरघाटी में चलता रहा बिजली की आंख मिचौनी का खेल

शेरघाटी में पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या बनी हुई है। मियांबाड़ा और धोबी टोला में चार दिन बाद बिजली आई है। ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई। गर्मी और पानी की कमी ने लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 20 Sep 2024 08:09 PM
share Share

शेरघाटी शहर और आस पास के इलाके में शुक्रवार को भी दिन-भर बिजली की आंख मिचौनी का खेल चलता रहा। पिछले एक सप्ताह से शहर में बिजली की यही दशा बनी हुई है। शहर के मियांबाड़ा और धोबी टोला (हटिया) में चार दिनों के बाद शुक्रवार को बिजली का दर्शन हुआ है। रंगलाल हाइ स्कूल के पास लगे एक ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण दोनों मुहल्लों में बिजली की आपूर्ति मंगलवार की रात से ही बंद थी। मियां बाड़ा के मो.वकार और रौनक परवीन तथा धोबीटोला-हटिया के पप्पू कुमार ने बताया कि लगातार चार दिनों तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को सर्वाधिक परेशानी पानी को लेकर हुई। गर्मी से भी लोगों की हालत खराब रही। इससे पूर्व राम मंदिर के पास लगे दो ट्रांसफार्मरों के एक साथ जल जाने के कारण 24 घंटे तक लोगों को बिजली की सप्लाई में रूकावट झेलनी पड़ी थी। गुरुवार की दोपहर राम मंदिर ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरु की जा सकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें