Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPower Outage Hits Shumali Mohalla Due to Transformer Failure in Sherghati

शेरघाटी के तीन टोलों में ट्रांसफार्मर की खराबी से पावर सप्लाई बंद

शेरघाटी के गोलाबाजार रोड पर ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण शुमाली मुहल्ला में सुबह से बिजली सप्लाई बंद है। दस घंटे बाद भी बिजली नहीं आई, जिससे चार हजार लोग प्रभावित हुए हैं। गर्मी के कारण लोग पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 3 Oct 2024 04:24 PM
share Share

शेरघाटी के गोलाबाजार रोड पर पथ निर्माण विभाग के कार्यालय के सामने लगे ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण शुमाली मुहल्ला और इसके विभिन्न टोलों में गुरुवार को सुबह छह बजे से ही बिजली की सप्लाई बंद है। दस घंटे के लम्बे अंतराल के बाद शाम चार बजे तक बिजली की आपूर्ति दोबारा शुरु नहीं की गई है। सूचना है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए विद्युतकर्मियों के एक दल को लगाया गया है। आपूर्ति में गतिरोध से करीब चार हजार आबादी प्रभावित है। इससे पूर्व रंगलाल हाई स्कूल के पास लगे एक ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण हटिया-धोबीटोला और मियांबाड़ा में भी चार दिनों तक लगातार पावर सप्लाई बंद रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवीनतम मामले में शुमाली मुहल्ला की मस्जिद गली के अलावा मनीरगंज और खगड़िया मुहल्ले में भी बिजली कटी हुई है। उमस भरी गर्मी के दौरान बिजली की सप्लाई में गतिरोध से लोगों का बुरा हाल है। खासकर पानी की कमी से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर विद्युत लाइन में फाल्ट के कारण तीन दिन पूर्व ही सारी रात लोगों ने वोल्टेज के चढ़ाव-उतार के साथ गुजारी थी। इधर स्थानीय विद्युतकर्मियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है। शाम तक सप्लाई शुरु होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें