Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Seize Two Tractors Loaded with Illegal Sand in Belaganj

पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर किया जब्त, एक चालक गिरफ्तार

बेलागंज पुलिस ने अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। एक चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा चालक भागने में सफल रहा। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 24 Dec 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

बेलागंज पुलिस ने अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि फल्गु नदी से अवैध बालू खनन कर कई ट्रैक्टर बेलागंज की ओर जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बंशी बिगहा गांव के समीप से दो ट्रैक्टर को जब्त कर ली। पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देख भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रामदेव यादव का पुत्र उपेन्द्र कुमार है। मामले की सूचना खनन विभाग को देते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें