अगवा नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपित भी गिरफ्तार
अगवा नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपित भी गिरफ्तार कोर्ट में दर्ज होगा नाबालिग का बयान, आरोपित गया जेल शेरघाटी। निज संवाददाता चंद दिनों पूर्व शेर
कुछ दिन पहले शेरघाटी के ढाब चिड़ैयां कुसी गांव से अगवा हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने बुधवार को बरामद करने के साथ अपहरण के आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए आरोपित की पहचान निकट के घुज्जी गांव के राजकुमार मांझी के रूप में हुई है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है, जबकि बरामद लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाना है।
पुलिस ने बताया कि लड़की के अपहरण की रिपोर्ट गत 13 सितंबर को परिजनों ने दर्ज करायी थी। पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया था कि आरोपित ने लड़की के पिता की दुर्घटना की झूठी खबर देकर पिता से लड़की को मिलवाने के लिए उसे घर से बुला कर ले गया था। उसके बाद से लड़की गायब थी। परिजनों ने जब दुर्घटना की तहकीकात की तो वह बात भी झूठी निकली। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपित पहले से ही चार-चार शादियां कर चुका है। वह बार-बार लड़की को फोन करता रहा था। उसका इरादा नेक नहीं लगता है। पुलिस के मुताबिक अपहरण के इस मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी को दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।