Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Recover 1490 Cartridges from Well in Mithapur Village Bihar

आंती के मीठापुर बधार में सूखे कुएं से 1490 कारतूस बरामद

-एसडीपीओ ने घटनास्थल पर की मामले की जांच, एसएलआर के हैं कारतूस -दुःखी

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 25 Sep 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

कोंच प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आंती थाने के मीठापुर गांव के बधार में एक कुएं से मंगलवार की रात पुलिस ने 1490 कारतूस बरामद किया है। टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आंती थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव के बधार स्थित कुआं में भारी मात्रा में कारतूस रखे जाने की सूचना मिली थी। कुएं के पास पहुंचकर छानबीन की गयी। छानबीन के दरम्यान सूखे हुए कुएं में ऊपर से कुछ कारतूस फेंके हुए दिखे। इसके बाद उस स्थल को नाकेबंदी कर कुएं की तलाशी ली गई। इसके बाद भारी मात्रा में कारतूस को बाहर निकाला गया। थाने में लाकर कारतूस की गिनती की गयी। उन्होंने बताया कि 1490 कारतूस बरामद किया गया है। बरामद सभी कारतूस एसएलआर की है जो 2004,2006,2008 सहित अन्य अलग-अलग वर्षों के बने हुए हैं। आंती थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस जगह से कारतूस की बरामदगी हुई है, वह मीठापुर टोला दुःखी बिगहा के रहने वाले किसान मधेश्वर यादव के खेत में यह कुआं है।

कोट

कारतूस यहां तक कैसे पहुंचा और किसके द्वारा छुपाया गया। इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

-रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आंती।

गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।

-सुशांत कुमार चंचल, एसडीपीओ, टिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें