Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Investigates 30 Lakh Theft Case in Purva No Leads Found Yet

तीस लाख की चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली

अर्क ढिबरिया में 30 लाख की चोरी के मामले में पीड़ित जितेंद्र शर्मा ने एसएसपी से गुहार लगाई है। 30 सितंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर 29 लाख 50 हजार के जेवर और 62 हजार नगदी चुरा ली। 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 17 Oct 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

पुरा थानाक्षेत्र के अर्क ढिबरिया में तीस लाख की चोरी मामले के उद्भेदन को लेकर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई गई है। पीड़ित जितेंद्र शर्मा के परिजन शंकर सुमन ने एसएसपी को ईमेल के माध्यम से भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई। विगत 30 सितंबर को अज्ञात चोरों द्वारा जितेंद्र शर्मा के घर में सेंधमारी कर 29 लाख पचास हजार के जेवर जेवरात व 62 हजार नगदी की चोरी कर ली गई। घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र शर्मा के लिखित शिकायत पर पुरा थाना कांड संख्या 65/24 दर्ज कर एसआई रवि कुमार को अनुसंधान की जिम्मेदारी दी है। घटना के बाद पुलिस द्वारा स्वान दस्ता भी बुलाया गया था लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका था। शक के आधार पर भी कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुरा थाना के एसएचओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर टीम पूरी तत्परता के साथ तकनीकी एवं अन्य माध्यमों से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें