Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPolice Crackdown on Illegal Sand Mining in Sherghati

बालू घाट पर छापेमारी में ट्रेक्टर जब्त, धंधेबाजों के खिलाफ मुकदमा

शेरघाटी के कठार नदी बालू घाट पर पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने एक ट्रेक्टर भी जब्त किया है। खान निरीक्षक के साथ की गई छापेमारी के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 18 Oct 2024 07:37 PM
share Share

शेरघाटी थानाक्षेत्र के कठार नदी बालू घाट पर छापेमारी के बाद पुलिस ने बालू के अवैध खनन एंव परिवहन के मामले में तीन धंधेबाजों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से बालू लदा एक ट्रेक्टर भी जब्त किया गया था। जब्त किए गए ट्रेक्टर को पुलिस ने थाने लाया है। शेरघाटी की प्रभारी थानेदार कुमारी रागिनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खान निरीक्षक प्रखर प्रज्ञा के साथ की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त किया था। इससे पूर्व पुलिस को मोरहर नदी के कठार घाट से बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। बता दें कि हाल ही में सरकार ने बालू-गिट्टी के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए सख्त नियमों को अपनाया है। पुलिस ने बताया कि बालू खनन के मामले में शंकर सिंह, अनुज सिंह और प्रदीप सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें