Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Arrest Three Thieves for Stealing from Guraru Police Station Warehouse
गुरारू थाने के मालखाने से सामान चोरी करते तीन लोग गिरफ्तार
गुरारू, एक संवाददाता : गुरारू थाने के मालखाने से सामान चोरी करते तीन लोगों को
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 8 Oct 2024 06:50 PM
गुरारू थाने के मालखाने से सामान चोरी करते तीन लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, चीनी मिल्स में स्थित गुरारू थाने का मालखाना का है। चोरों ने पहले खिड़की में लगे रॉड को तोडकर मालखाने में घुसे। वहां से बर्तन सहित कई सामान लेकर भागने लगे। मलखाने में तैनात एक सिपाही की नजर चोरों पर पड़ी तो तीन चोरों को पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि मालखाने से चोरी कर भाग रहे तीन लोगों को पकड़ा गया है। चोर मितेंद्र कुमार परैया थाने के विसो गांव और आकाश कुमार, सौरभ कुमार दोनों बहबलपुर गांव के रहने वाले हें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।