वार्ड दो के लाभुकों को नहीं मिल रहा पीडीएस का अनाज
डेल्हा क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में पीडीएस लाभुकों को अनाज नहीं मिल रहा है। दुकानदार की तबियत खराब होने के कारण दुकान बंद है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लाभुक राशन के लिए भटक रहे हैं।...
शहर के डेल्हा क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर दो में पीडीएस लाभुकों को अनाज नहीं मिल रहा हैं। बताया गया कि पीडीएस दुकानदार अनिल कुमार ने अपना तबियत खराब रहने के कारण चार सितम्बर को ही सदर एसडीओ को दुकान छोड़ने का आवेदन दे चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि इस पीडीएस दुकान से जुड़े राशन कार्डधारी लाभुक राशन पाने के लिए इधर-उधर भटने को विवश हो रहे है। कही इनको राशन नहीं मिल रहा है। डेल्हा विकास समिति के सचिव व भाकपा नेता रामजगन गिरी ने बताया कि राशन पाने से वंचित हो रहे लाभुकों को राशन की सुविधा दिलाने के लिए एसडीओ से मांग की गई है। वार्ड नंबर दो की पूर्व पार्षद वीणा देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गया को आवेदन पत्र सौप कर मांग की है कि राशन के लिए भटक रहे दलित, महादलित को राशन दिलाने का कार्य किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।