Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPDS Beneficiaries in Delha Face Ration Shortage Amid Shop Closure

वार्ड दो के लाभुकों को नहीं मिल रहा पीडीएस का अनाज

डेल्हा क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में पीडीएस लाभुकों को अनाज नहीं मिल रहा है। दुकानदार की तबियत खराब होने के कारण दुकान बंद है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लाभुक राशन के लिए भटक रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 19 Sep 2024 11:39 AM
share Share

शहर के डेल्हा क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर दो में पीडीएस लाभुकों को अनाज नहीं मिल रहा हैं। बताया गया कि पीडीएस दुकानदार अनिल कुमार ने अपना तबियत खराब रहने के कारण चार सितम्बर को ही सदर एसडीओ को दुकान छोड़ने का आवेदन दे चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि इस पीडीएस दुकान से जुड़े राशन कार्डधारी लाभुक राशन पाने के लिए इधर-उधर भटने को विवश हो रहे है। कही इनको राशन नहीं मिल रहा है। डेल्हा विकास समिति के सचिव व भाकपा नेता रामजगन गिरी ने बताया कि राशन पाने से वंचित हो रहे लाभुकों को राशन की सुविधा दिलाने के लिए एसडीओ से मांग की गई है। वार्ड नंबर दो की पूर्व पार्षद वीणा देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गया को आवेदन पत्र सौप कर मांग की है कि राशन के लिए भटक रहे दलित, महादलित को राशन दिलाने का कार्य किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें