Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPAC Elections 2024 Voter List Published for 300 PACs in District

पैक्स चुनाव: प्रारूप मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन

-24 प्रखंडों के 300 पैक्सों के लिए होगा चुनाव -9 से 22 अक्टूबर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 9 Oct 2024 07:28 PM
share Share

जिले में पैक्स चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को जिले के सभी 24 प्रखंडों के 300 पैक्सों के लिए प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जिले में तीन सौ पैक्स के लिए होने वाले चुनाव में प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या करीब 4 लाख 65 हजार 218 दर्शाया गया है। बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के संबंध में कोई आपत्ति अथवा प्रारूप मतदाता सूची में किसी सदस्य का नाम जोड़ने से संबंधित दावा है तो वह समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर सकता है। मतदाता सूची में नाम हटाने के संबंध में आपत्ति उन्हीं व्यक्तियों द्वारा दी जाएगी जो संबंधित प्राथमिक कृषि साख समिति के सदस्य हैं। बाहर के किसी व्यक्ति द्वारा दी गई आपत्ति निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सिरे से खारिज कर दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया कि सादे कागज पर दी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी। दावे आपत्तियों की दाखिल करने की तिथि 9 से 22 अक्टूबर तक निर्धारित है। दावे आपत्तियों के निष्पादन के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन संबंधित पैक्स कार्यालय के अलावे जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय के सूचना पट पर, निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की सूचना पट पर तथा प्राधिकार के वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया है।

इन प्रखंडो में मतदाताओं की संख्या

पैक्स चुनाव को लेकर विभाग द्वारा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इसके तहत आमस प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 10476 है। इसी तरह अतरी में 8442, बांके बाजार में 12236, बारचट्टी में 12511, बेलागंज में 19017, बोधगया में 27543, डोभी में 14829, डुमरिया में 8515, फतेहपुर में 34483, गया टाउन सीडी ब्लॉक में 25365, गुरारू में 20828, गुरुआ में 23 853, इमामगंज में 21652, खिजरसराय में 12099, कोंच में 31559, मानपुर 16975, मोहरा 17 839,नीमचक बथानी 8320, परैया 11 855, शेरघाटी 11502, टनकुप्पा17093, टिकारी 34408,तथा वजीरगंज प्रखंड में 37750 वोटर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें