संवाद कौशल जीवन मूल्यों का आधार है: प्रो छाया
मगध विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में संवाद कौशल पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्चाय प्रो छाया शुक्ला ने छात्रों को संवाद कौशल के महत्व और प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी के बारे में...
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में सोमवार को संवाद कौशल का गृह विज्ञान में योगदान विषय पर एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ I कार्यक्रम में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड के गृह विज्ञान विभाग की आर्चाय प्रो छाया शुक्ला ने पीएचडी कोर्स वर्क की छात्राओं को एक प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बेहतर संवाद कौशल, संवाद कौशल के प्रमुख तत्व, संवाद करते समय ध्यान देने योग्य बातें और जीवन में सदैव सकारात्मक को अपनाने के संदर्भ में जागरूक किया I कार्यक्रम में एएम कॉलेज गया के मनोविज्ञान विभाग के सहायक उपाचार्य डॉ. धनेश्वर राम ने छात्राओं को संवाद का कितना मनोवैज्ञानिक प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है। इस विषय पर विधिवत रूप से जागरूक किया I कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्रभारी डॉ. दीप शिखा पांडे, डॉ. स्मिता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुषमा कुमारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।