मांगों को लेकर गया कॉलेज के कर्मियों ने दिया धरना
अपनी मांगों को लेकर गया कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने धरना दिया। उन्होंने सेवा सम्पुष्टि, समय पर वेतन, स्थानांतरण रोकने और उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने की मांग की। हालांकि, धरने का...
अपनी मांगों को लेकर गया कॉलज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शनिवार को धरना दिया। प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना के साथ प्रदर्शन किया। कर्मियों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आवाज बुलंद की। अध्यक्षता करते स्थानीय संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविधालय व महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर धरना दिया गया। हालांकि धरना व प्रदर्शन का कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं रहा। बताया कि सेवा सम्पुष्टि, अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का ईल व ग्रेच्युटी का भुगतान समय पर निश्चित करें, अकारण कर्मचारियों का स्थानांतरण बंद किया जाए, समय पर वेतन का भुगतान हो और उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए वेतन कटौती बंद करने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
धरना पर स्थानीय महासंघ के अध्यक्ष मनीष प्रसाद सिंह, कमलेश प्रसाद,जीतन कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह, राहुल कुमार, शिवशंकर कुमार, रामकुमार झा, साजिद परवेज, शांति देवी, सुशीला देवी व कामिनी देवी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। इधर, गया कॉलेज केप्राचार्य प्रो. (डॉ.) सतीश सिंह चंद्र ने बताया कि कर्मचारियों के धरना का शैक्षणिक कामों पर कोई असर नहीं रहा। दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के रहने के कारण दिक्कत नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।