इनपेज के लिए अंडरपास को लेकर बना सस्पेंस, अधिकारियों ने किया स्थल मुआयना
इनपेज के लिए अंडरपास को लेकर बना सस्पेंस, अधिकारियों ने किया स्थल मुआयना अंडरपास को चालू रखने या बंद कर देने के सवाल पर हो रहा मंथन एनएचएआइ के अधिकारि
शेरघाटी में जीटी रोड के अंडरपास को बंद किए जाने के बाद मंगलवार की शाम एनएचएआइ के अफसरों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बंद किए गए अंडरपास का स्थलीय निरीक्षण किया है। तमाम अफसर यहां यह देखने आए थे कि इस अंडरपास को बनाए रखे जाने की स्थिति है कि नहीं। दरअसल निर्माण अधिकारियों की मानें तो सड़क और पुल की दस मीटर से अधिक चौड़ी एक अतिरिक्त लेन बनाए जाने के कारण अंडरपास की लंबाई को और बढ़ाकर इसे चालू रखने में तकनीकी परेशानी आ रही है। दूसरी तरफ स्थानीय लोग अंडरपास को बंद किए जाने से आक्रोशित हैं। स्थानीय प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ हफ्ते पूर्व ही औरंगाबाद जाकर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर से मुलाकात कर अंडरपास को बंद किए जाने के प्लान के प्रति आपत्ति जतायी थी। तब इसे चालू रखने का लिखित आश्वासन भी दिया गया था। जाहिर है अंडरपास को चालू रखने या स्थायी तौर पर बंद कर दिए जाने के मामले पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
मौके पर मौजूद शेरघाटी की एसडीओ सारा अशरफ ने भी इस मामले में कोई साफ जानकारी नहीं दी है। निरीक्षण के दौरान मौजूद एनएचएआइ के स्थल अभियंता सोनल मणि त्रिपाठी ने बताया कि अंडरपास को बनाए रखने या बंद कर देने के मसले पर विचार के लिए निरीक्षण किया गया है। अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। मौके पर डीसीएलआर रंजीत कुमार रंजन, सीओ उषा कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।