जिले में मिले दो नये डेंगू मरीज
जिले में दो और नए डेंगू संक्रमित मिले हैं। मगध मेडिकल में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि हुई। वर्तमान में 15 डेंगू संक्रमित और 2 संदिग्ध मरीज इलाजरत हैं। अब तक कुल 286 डेंगू मरीज...
जिले में दो और नये डेंगू संक्रमित मिले है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एमई हक ने बताया कि रविवार को मगध मेडिकल में आयी जांच रिपोर्ट में दो नये मरीज डेंगू संक्रमित मिले है। वहीं यहां डेंगू वार्ड में भर्ती पूर्व से रहे दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में 15 डेंगू संक्रमित व दो सस्पेक्टेड मरीज मेडिकल के डेंगू वार्ड में इलाजरत है। अब तक मगध मेडिकल में कुल 194 मरीज भर्ती हुये है। इनमें से 178 मरीज स्वस्थ होकर घर गये। जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस तरह अबतक कुल 286 डेंगू के मरीज जिले में मिले है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।