दिल्ली-गोड्डा नई ट्रेन का परिचालन का टाइम टेबल जारी, आज होगा उद्घाटन
-दिल्ली से शाम तीन बजे खुलकर गया होते हुए अगले दिन 3:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया जंक्शन से होकर बुधवार से प्रयागराज-डीडीयू-गया-कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर- जसीडीह-देवघर के रास्ते दिल्ली और गोड्डा के बीच नईदिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है। 14049/14050 गोड्डा- दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे। इस नई ट्रेन का शुभारंभ 9 अक्टूबर को दिल्ली से 04050 दिल्ली-गोड्डा उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा। दिल्ली से यह उद्घाटन स्पेशल शाम तीन बजे खुलकर अगले दिन 3:45 बजे डीडीयू, 6:55 बजे गया, 8:25 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 3:.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को और गोड्डा से 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा। 14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से शाम 3:00 बजे खुलकर 5:33 बजे टुण्डला, रात 8: 10 बजे कानपुर, 11:45 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 3:45 बजे डीडीयू, 4:35 बजे भभुआ रोड, 5:18 बजे सासाराम, 5:40 बजे डेहरी ऑन सोन, 6:55 बजे गया, 8:25 बजे कोडरमा, 10:00 जमुआ, 10:35 बजे न्यू गिरीडीह, 12:15 बजे मधुपुर, 13:10 बजे जसीडीह, 01:38 बजे देवघर, 02:02 बजे ककनी एवं 02:33 बजे हंसडीहा रूकते हुए 3:45 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इसी तरह 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को गोड्डा से 10:00 बजे खुलकर 10:48 बजे हंसडीहा, 11:02 बजे ककनी, 11:43 बजे देवघर, 12:00 बजे जसीडीह, 12:45 बजे मधुपुर, शाम 3:06 बजे न्यू गिरीडीह, 3:38 बजे जमुआ, 5:22 बजे कोडरमा, 6:50 बजे गया, 7:48 बजे डेहरी ऑन सोन, 8:05 बजे सासाराम, 8:35 बजे भभुआ रोड, 9:30 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन सुबह 00.50 बजे प्रयागराज, 3:15 बजे कानपुर, 06:00 बजे टुण्डला रुकते हुए 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।